Aligarh
अलीगढ़ में बहुमंजिला इमारत हुई धराशाई 3 लोग जख्मी, कुछ लोगो के दबे होने की है आशंका राहत कार्य जारी: सूचना मिलते ही मेयर मौ० फुरकान मेडिकल पहुंचे।
अलीगढ़। दरअसल मामला थाना शहर कोतवाली के अंतर्गत ऊपरकोट के कंजण वाले पुल, चंदन शहीद रोड इलाके का है । यहां शीशे वाली मस्जिद के नजदीक एक 4 मंजिला पुरानी बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि बिल्डिंग के अंदर गोदाम बना हुआ था । इस बिल्डिंग में कोई परिवार नहीं रहता था। रात्रि के समय जब कुछ लोग गोदाम में कुछ सामान निकालने गए तो अचानक बिल्डिंग की छत सहित चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई । जिसमें 4 लोग को स्थानीय लोगों के द्वारा बिल्डिंग के मलवे के नीचे से निकाला गया । आनन-फानन में घायलों को जिला मलखान सिंह चिकित्सालय भेजा गया यहां से एक घायल को जे, एन, मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया वहां घायल के पैर की सर्जरी की जा रही है । सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए । फायर बिग्रेड के अधिकारी राहत कार्य में लगाए गए हैं। जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के द्वारा बताया गया कि इमारत के आसपास की बिल्डिंगों को खाली करा दिया गया है । जिससे कोई और अनहोनी ना हो सके राहत कार्य में जेसीबी मशीनों के साथ साथ फायर बिग्रेड के अधिकारी लगातार लगे हुए हैं । मौके पर डॉक्टरों की टीम एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की हुई है । अभी राहत कार्य जारी है एवं जो लोग घायल हुए हैं उनको जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंचाया गया है।
मलखान सिंह अस्पताल से गंभीर घायलों में 1. नईम पुत्र अमानतुल्लाह निवासी चरक वाला शाह जमाल उमर लगभग 65 साल, जिनका उपचार के दौरान पैर (पंजा) काट दिया गया
2. अखियार अहमद पुत्र ऐजाज़ अहमद जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में LIO के पद पर कार्यरत हैं उनके सर में गंभीर चोट, हाथ पैरों में चोट आई ।
3. अब्दुल्लाह जिनके हल्की चोट आई,
इसके अलावा मकान मालिक शाकिर एवं उनका कर्मचारी लापता या फिर मलबे में दबे हुए बताया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है जेसीबी की मदद से चारों लेंटर को तोड़ा जा रहा है और दोनों लापता लोगों को तलाशा जा रहा है । तीनों घायलों को मलखान सिंह जिला चिकित्सालय से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर एवं मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया और वहां पर पहले से मौजूद महापौर मोहम्मद फुरकान डॉक्टरों के साथ मरीजों कि बेहतर उपचार के लिए लगे रहे, और उन्होंने तुरंत घटनास्थल ऊपर कोर्ट के लिए एएमयू प्रशासन से बात करके 10 एंबुलेंस तत्काल भिजवाने की वयवस्था की और घायलों का तुरंत उपचार करने की बात मेडिकल प्रशासन से की, मेडिकल प्रशासन अपने सभी डॉक्टरों के साथ घायलों के उपचार में लगा रहा और प्रोक्टर वसीम अली मेडिकल में घायलों इलाज एवं मेडिकल की पूरी व्यवस्था को देखते हुए नजर आए ।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ऊपरकोट घटनास्थल से मेडिकल ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और मकान के गिरने से हुए घायलों का हालचाल जाना।
10/14/2022 08:41 PM


















