Aligarh
बाढ़ और बारिश से हुई क्षति और किसानों को आई कठिनाईयों को लेकर समाधान किये जा रहे हैं - कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही:
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि बाढ़ और अति बारिश से जो क्षति हुई है . उस संदर्भ में राहत कार्यों की समीक्षा की जा रही है. किसानों को जो भी कठिनाइयां आई है, उसके समाधान को लेकर कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही अलीगढ़ पहुंचे. दरअसल पूर्वांचल में बाढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अति बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जिसमें राहत कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण करने के लिए कैबिनेट मंत्री अलीगढ़ पहुंचे. हालांकि शनिवार को मुख्यमंत्री भी अलीगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. उससे पहले कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही जिले की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं, हालांकि मुख्यमंत्री कई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. जिसके तहत सूर्य प्रताप शाही हैबिटेट सेंटर और राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के साथ ही स्मार्ट सिटी योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले कोई कमी न रह जाएं, इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि बाढ़ और अति वर्षा की वजह से जो क्षति हुई है उस संदर्भ में राहत कार्यों की समीक्षा की जा रही है. अति वर्षा की वजह से जो कठिनाइयां आई है. उसके समाधान को लेकर कार्रवाई की जा रही है.
10/14/2022 07:26 AM