Bhopal
अवैध शराब माफिया के विरुद्ध बुधनी में हुई कार्यवाही:
भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
जिले को नशा मुक्त बनाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत नशा करोबारियों एवं माफियाओं के खिलाफ कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधनी के ग्राम तालपुरा में बेगम बाई पति बलराम बारेला से 60 किलो महुआ लाहन, रामकलीबाई पति जगन लाल बारेला से 15 लीटर कच्ची शराब तथा बुधनी में अभिनव पिता संजीव पंजाबी के ढाबा से 5 पाव अंग्रेजी शराब, 2 बोतल बीयर जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 के तहत तीन प्रकरण कायम किये गए। इसके अलावा बुधनी के ढाबों व शाहगंज के ग्राम खटपुरा में संदिग्ध स्थानों की तलाशी ली गयी। ग्रामवासियों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। नशामुक्त बनाने के लिए जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही निरान्तर जारी रहेगी।
10/13/2022 12:40 PM