Aligarh
रोरावर में अल-दुआ मीट फैक्ट्री रिसाव कांड मामले में फैक्ट्री मालिक के विदेश भागने की चर्चाएं तेज़, पुलिस लगातार दे रही दबिश:
दरअसल पूरा मामला थाना रोरावर क्षेत्र अंतर्गत अल दुआ मीट फैक्ट्री का है जहां बीते दिनों मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था, जिसके चलते फैक्ट्री में काम करने वाले महिलाओं सहित कुल 59 मजदूर बेहोश होकर जमीन पर गिर गए थे, घटना के बाद सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए और आनन-फानन में सभी बेहोश मजदूरों को जेएन मेडिकल में भर्ती करा दिया जहां उनका लंबे समय तक उपचार चला था, घटना के बाद पुलिस जांच के बाद फैक्ट्री मालिक व फैक्ट्री के अन्य अधिकारियों की लापरवाही के दर्शाते हुए कुल 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया, जिनमें पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वही फैक्ट्री मालिक हाजी जहीर अब भी पुलिस की गिरफ्तर से दूर है, वहीं पुलिस प्रवक्ता के बताए अनुसार समय-समय पर हाजिर जहीर के ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है लेकिन हाजी जहीर का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है, वही हाजी जहीर की अब तक गिरफ्तारी ना होने के चलते जिले भर में हाजी जहीर के विदेश भागने की चर्चाएं तेज हो गई है, हालांकि पुलिस हाजी जहीर की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है।
10/12/2022 06:08 PM