Aligarh
टॉप टेन भूमाफिया गवाहों को दे रहा है जान से मारने की धमकी:
अलीगढ़ में टॉप टेन माफिया खुलेआम धमकी दे रहे हैं गवाहों को डरा रहे हैं, लेकिन भू माफिया भाजपा के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष के साथ खड़े होकर शान से फोटो खिंचवा रहे हैं. दरअसल ऋषि पाल सिंह जिले की टॉप 10 भूमाफिया में नाम दर्ज है. उनके खिलाफ कई अनैतिक गतिविधियों के मामले में मुकदमा भी दर्ज है .
इस मामले में थाना टप्पल के हामिद पुर के रहने वाले राजकुमार ने पुलिस में शिकायत भी की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. भू माफिया ऋषि पाल सिंह का खौफ इतना है कि पुलिस भी कार्यवाही नहीं करती है. ऋषि पाल सिंह के खिलाफ जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा करने के मामले में कई मुकदमे भी दर्ज है.
पीड़ित राजकुमार ने 2017 में मुकदमा दर्ज कराया था. साथ ही 420 के तहत कई मामले भी दर्ज है. इलाका पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. राजकुमार को मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जा रही है. इस मामले में राजकुमार ने बुधवार को
एसएसपी से मिलकर शिकायत की है.
10/12/2022 05:53 PM