Aligarh
मदरसों को अवैध कहने पर भड़के मुफ़्ती मुहम्मद ज़ाहिद,,,कहा अगर मदरसों पर कार्यवाही हुई तो 'बग़ावत होकर रहेगी':
प्रदेश में मदरसों को लेकर की जा रही जांच व उस जांच के उपरांत अवैध ठहराए गए मदरसों को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सुन्नी थेयोलॉजी डिपार्टमेंट के पूर्व विभागाध्यक्ष मुफ़्ती मोहम्मद ज़ाहिद ने बड़ा बयान दिया है. मुफ़्ती मोहम्मद ज़ाहिद ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सीएम को आगे आकर खुद ये कहना चाहिए कि वह ज़बरदस्ती महाराज बने हैं. ग़रीब लोग मदरसे चलाते हैं,,चंदा एकत्रित कर के मदरसों का संचालन किया जाता है. सरकार को चाहिए कि मदरसों के रजिस्ट्रेशन को खोला जाए उनको पैसे दिए जाएं. लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. अगर मदरसों पर कोई कार्यवाही सरकार करती है तो देश में बग़ावत होकर रहेगी.
10/12/2022 05:51 PM