Aligarh
AMU छात्र दानिश पर कार्रवाई व विश्वविद्यालय में राष्ट्रविरोधी व अपराधिक घटनाओं को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने ACM को सौंपा ज्ञापन:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगातार हो रही राष्ट्रविरोधी व आपराधिक घटनाओं को लेकर आज हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन ACM द्वितीय सुधीर कुमार को सौंपा है जिसमे उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र दानिश पर कार्रवाई व विश्वविद्यालय में राष्ट्रविरोधी व आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाए जाने के साथ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को विशेष दर्जा न देकर पुलिस को कभी भी चेकिंग करने अनुमति प्रदान किये जाने की मांग की है।
जानकारी देते हुए हिंदू जागरण मंच के महानगर संयोजक शशांक ने कहा कि पिछले कई दशकों से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में राष्ट्र विरोधी व अपराधिक घटनाएं होती चली आ रही है लेकिन उन घटनाओं पर अभी तक सरकार या प्रशासन द्वारा कोई लगाम नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि एएमयू में घटनाएं घटित होने के बाद घटना में संलिप्त आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है यही कारण है कि विश्वविद्यालय में घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे द्वारा एक ज्ञापन एसीएम को सौंपा गया है। जिसमें हमने बीते दिनों हुई घटना में शामिल छात्र दानिश पर कार्यवाही, विश्वविद्यालय में अपराधिक व राष्ट्र विरोधी घटनाओं पर रोक, व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को विशेष दर्जा न देने के साथ विश्वविद्यालय में किसी भी वक्त पुलिस चेकिंग का प्रावधान कराए जाने की मांग की है।
जानकारी देते हुए एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार ने बताया की हिंदू जागरण मंच द्वारा आज एक ज्ञापन मुझे प्राप्त हुआ है जो कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से संबंधित है, उन्होंने कहा कि ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित है जो कि जल्द ही उन्हें उचित माध्यम से पहुंचा दिया जाएगा।
10/11/2022 12:19 PM