Aligarh
अलीगढ़: बारिश ने मचाई तबाही, चारों तरफ मचा हैं हाहाकार, दर्जनों मकान हुए जमीदोंज, कई की मौत, दर्जनों घायल:
यूपी के अलीगढ़ जिले में बारिश का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई घंटे से हो रही इस मूसलाधार बारिश ने हर तरफ तबाही मचा रखी है।मूसलाधार वर्षा से हालात ऐसे हैं कि अलीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर कई मकान भरभरा कर गिरने के चलते जमींदोज हो गए। मकानों के मलबे में दबने से लोगों की मौत की खबरों के साथ ही दूसरी ओर दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जबकि घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।वहीं डीएम के निर्देश पर एडीएम (वित्त/ राजस्व) ने रुक रुक कर हो रही बारिश को लेकर तहसील खैर के विभिन्न गांवों में स्थलीय निरीक्षण किया और निरंतर हो रही बारिश से हुई हानि का भी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आंकलन किया गया। गांवो में राजस्व लेखपाल द्वारा नुकसान की सूचना इकट्ठा कराई जा रही है। जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।वही शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मकान धराशाई होने के चलते अलग-अलग जगहों से 4 लोगों के मौत की पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
आपको बता दें ताश के पत्तों की तरह बिखरता ये मकान गवाही दे रहा है कि अलीगढ़ में कुदरत कितनी खफा है। पिछले कई घंटों से रुक रुक कर हो रही ये तेज मूसलाधार बारिश ने न सिर्फ कच्चे मकानों के तहस नहस कर रही बल्कि इस तेज बारिश में पक्के मकान भी ताश के पत्तों की तरह धरासाई हो गए हैं। हादसों में अलीगढ़ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश में भरभरा कर मकान गिरने की लगातार सूचनाएं आ रही। बताया जा रहा है कि कई मकान भरभरा कर गिरने के बाद जमींदोज हो गए हैं इन हादसों में जहां एक तरफ मकान की दीवारें गिर रही है। वहीं मकान की छत भी बारिश का पानी भरने के चलते लगातार गिर रही है।जहां एक और मकान की दीवारों व छतों के गिरने से मलबे में दबकर कई लोगों की मौत हो गई है। तो वही दूसरी ओर अलग-अलग हादसों में दर्जनों से ज्यादा लोग मकान के मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन घायलों का अलग-अलग अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से ऐसे सभी परिवारों की आर्थिक मदद भी की जाएगी, जिनके मकान बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। साथ ही मरने वाले परिवार के लोगों को आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जाएगी।
जबकि डीएम अलीगढ़ इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एडीएम वित्त व राजस्व अमित कुमार भट्ट द्वारा तहसील खैर के फतेहपुर, तकीपुर, कीलपुर, हजियापुर, कमालपुर, खेड़ा नारायणपुर, सुजानपुर, भरतपुर, बझेड़ा गांवों में स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण से पूर्व एडीएम वित्त भट्ट ने कार्यालय में अपना कार्य पूर्ण किया। जिसके बाद तहसील खैर के सोफा नहर के किनारे गांव नगलिया का निरीक्षण किया गया। नागलिया गांव में निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बताया गया कि अलीगढ़ पलवल मार्ग को पार करते हुए गांव में दो-दो फीट पानी भरा हुआ है तथा जिस नाले में पानी की निकासी हो रही थी। उसमें से पानी भी पास नहीं हो रहा, जिसका संज्ञान लेकर एडीएम वित्त श्री भट्ट ने तत्काल एसडीएम खैर एवं एक्सीएन नहर को पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इसके बाद जनपद में लगातार दो दिन से हो रही बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए एडीएम वित्त ने गांव फतेहपुर के किसान जगदीश शर्मा से वार्ता की गई। जिसमें किसान ने उन्हें बताया कि धान की छोटी फसल में नुकसान कम है। जबकि धान की पकी हुई फसल में उसको नुकसान अधिक है।
वहीं एडीएम वित्त भट्ट ने बताया कि इन गांवो में राजस्व लेखपाल द्वारा नुकसान की सूचना संकलित कराई जा रही है। जिसके बाद में शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
इसी तरह नगर पालिका खैर के टेंटी गांव तिराहे पर पानी की निकासी नहीं हो रही थी जिसको लेकर ईओ खैर संदीप सक्सेना को निर्देश दिए कि तत्काल पंपसेट लगाकर पानी की निकासी कराई जाए। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को कोई परेशानी ना हो।
एडीएम वित्त भट्ट ने बताया कि बारिश के दौरान कोल तहसील के गांव नौहटी में 1 एवं रुस्तमपुर में 1 मृत्यु, इगलास तहसील के गांव गधा खेड़ा में 1 मृत्यु तथा अतरौली तहसील के गांव सिमथला में एक जनहानि हुई है। जिसकी सूचना इकट्ठा की गई है। दैवीय आपदा के अंतर्गत तत्काल सहायता राशि 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही धान की फसल का सर्वे जनहानि, पशु हानि की सूचना संकलित की जा रही हैं जिसकी सूचना शासन को भेजी जाएगी।
10/11/2022 08:08 AM


















