Aligarh
ग्राम पंचायत दादों के गांव में उदित में सदस्यों द्वारा अध्यक्ष चुने जाने के बाद भी नहीं दिया जा रहा प्रमाण पत्र:
आज ग्राम पंचायत दादों के काफी संख्या में ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए और अपनी समस्या को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया। जानकारी देते हुए प्रार्थी तेजप्रकाश ने बताया कि ग्राम पंचायत दादों ब्लाक बिजौली में तीन सदस्य समिति के गठन हेतु ग्राम पंचायत भवन दादों में सभी सदस्यों की मीटिंग एण्डी०ओ० व सचिव की मौजूदगी में चुनाव की प्रक्रिया समय अनुसार सुबह 11 बजे कर दी गई जिसमे प्रार्थी की पत्नी हेमलता एम०ए०बी०एड० के समर्थन में ग्राम पंचयात सदस्यो द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु तथा पिंकी अनुसूचित जाति को सदस्य चुन लिया गया। इस पर विपक्षियों ने जिसमे संजू यादव शेखर यादव वंशी यादव, धीरज राठी जो कि न तो ग्राम पंचायत सदस्य है नहीं कोई अधिकारी व कर्मचारी हैं मीटिंग हाल में दादागिरी व दबंगी के बल पर घुस गये। पंचायत सदस्यों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और आनन फानन में ए०डी०ओ० पंचायत व सचिव ने बैठक स्थगित कर दिया गया। उसके उपरान्त एक प्रार्थना पत्र मुझ प्रार्थी द्वारा जिलाधिकारी अलीगढ़ को दिया जिसमें जिलाधिकारी महोदय चुनाव कराये जाने हेतु दिनांक 17.09.2022 नियत कर दी विपक्षियों द्वारा फिर से मारपीट की गई।तीसरी तारीख दिनांक 28:09.2022 नियत की गई विपक्षीयों द्वारा पुलिस थाना दादों के सामने फिर ग्राम पंचयत सदस्यों के साथ मार पीट की गई। एण्डी०ओ पंचायत व सचिव द्वारा चुनाव स्थगित कर दिया गया। उसी दिन 03.10.2022 तारीख नियत की गई जो कि ब्लाक बिजली स्थान पर नियत की गई दिनांक 03 10:2022 को समय अनुसार सुबह 11 बजे चुनाव अधिकारियों व पुलिस बल के समक्ष 10 ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में दो तीहाई होने के कारण कोरम पूरा है और सदस्यों ने अध्यक्ष पद हेतु हेमलता व अनुसृजित जाति की सदस्य पिंकी को सदस्य व तेज प्रकाश को सदस्य निर्विरोध चुन लिया गया एवं पंचायत महोदय द्वारा चुनाव समिति की घोषणा मिडिया के सामने कर दी गई। ततपश्चात एण्डी०ओ० पंचायत द्वारा कार्यवाही पूर्ण कर सभी कागजात डी०पी० आरओ महोदय के जहां दिनांक 03.10.2022 को प्रस्तुत कर दिये डी.पी०आर०ओ की विपक्षी नीरज राठी से साठगांठ है जिसके कारण डी०पी०आर नीरज राठी को समिति का अध्यक्ष बेईमानी पूर्वक बनाने के लिए उत्तरदायी है। ऐसी स्थति में इस पूर प्रकण की निष्पक्ष जांच करायी जाए दोषी पाये जाने पर कानूनी कार्यावाही अमल में लायी जाये तथा मुझ प्रार्थिया की पत्नी हेमलता को प्रमाण पत्र जारी कराया जाए जिससे ग्राम पंचायत दादों के रूके पड़े विकासकार्य सुचारू रूप से चालू हो सके ।
10/11/2022 07:50 AM


















