Bhopal
मुलायम सिंह यादव के निधन से उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति में एक बहुत बड़ा शून्य पैदा हो गया है : अमित शाह:
नई दिल्ली।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।अमित शाह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में नेताजी को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनके बेटे अखिलेश यादव और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन से उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति में बहुत बड़ा खालीपन पैदा हो गया है।
मुलायम सिंह यादव अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल के दौरान उन्होंने लोकतंत्र की बहाली के लिए आवाज उठाई थी। उन्हें हमेशा जनता के जमीनी नेता के रूप में याद किया जाएगा। उनके निधन से भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया। अमित शाह ने कहा कि दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को उनके चरणों में शांति प्रदान करें।
10/10/2022 11:16 AM