Bhopal
नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब एवं मादक पदार्थ विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज नशे के दुष्प्रभावों से छात्रों को किया जागरूक:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अवैध शराब का भंडारण करने वाले तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिलेभर में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों का विक्रय करने वालो के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्यवाही की गई। पुलिस विभाग द्वारा जिले के विभिन्न ढाबों, होटल्स, सार्वजनिक संस्थानों में चेकिंग की गई। जिसमे अवैध शराब तथा मादक पदार्थों का विक्रय करने वालो के विरूध्द आबकारी एक्ट के कुल 13 एवं एनडीपीएस एक्ट के 03 प्रकरण पंजीबध्द किये गये।
नशा मुक्ति अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा विगत दो दिवस मे विभिन्न चौराहो एवं मुख्य मार्गो पर चेकिंग पाईन्टस लगा कर शराब पीकर एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही की गई । शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको को ब्रेथ एनालाईजर द्वारा चेक किया गया। चेकिग के दौरान शराब पीकर एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले कुल 191 वाहन चालको के विरूध्द चालानी कार्यवाही करते हुए 71 हजार रूपये का समन शुल्क वसूला गया।
नशा मुक्ति अभियान के तहत आष्टा के शैक्षणिक संस्थान साई एकेडमी मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेन्द्र राठौर ने एकेडमी के समस्त छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराकर नशा न करने की समझाईश दी। साथ ही छात्र छात्राओं यह बताया कि नशे के दुष्प्रभावों से उनके शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर क्या दुष्प्रभाव पड़ता है। बच्चो को नशे की जानकारी देते हुए उन्हे यह संकल्प दिलाया कि वह न तो स्वयं नशा करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे। विद्यालय के प्राचार्य एव शिक्षको को अपने संस्था मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ पर सतत निगाह रखने व कोई बच्चा नशे का सेवन तो नहीं कर रहा है उसके हाव-भाव पर ध्यान देकर, उनसे, लगातार बातचीत करते रहने को कहा। साथ ही उपस्थित छात्र छात्राओ ने यह संकल्प लिया कि इस महा अभियान का वे हिस्सा ही नही अपितु आस प़डोस के लोगो सहित रिश्तेदारो को भी जागरूक करेंगे
10/10/2022 03:55 AM