Bhopal
मिलावट के विरुद्ध क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्यवाही 2 गाड़ियों में 70 क्विंटल मिलावटी मावा पकडा:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
भोपाल में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए मिलावट खोरों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्दशों के पालन में पुलिस उपायुक्त अपराध एवं सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में थाना क्राइम ब्रांच की एक टीम द्वारा को मिलावट करने वालों की जानकारी एकत्र करने हेतु रवाना किया गया ।
थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्वालियर से वाहन क्र MP 07 GB 0530 व MP 07 GB 0531 वाहन में काफी मात्रा में मिलावटी मावा भोपाल में आया है। प्राप्त सूचना पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा दबिश देकर वाहन को अभिरक्षा में लिया वाहनों को चेक करने पर उनमें जूट के 170 बोरे मिले जिनमें वजन लगभग 70 क्विंटल मावा होना पाया गया जिसका । जिसे थाना क्राइम ब्रांच भोपाल लेकर आये मावा की जांच हेतु जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी बताया गया खाद्य विभाग की टीम खाद्य परीक्षण के लिए मोबाइल वाहन सहित पहुंची । जिनके द्वारा मावा के सेंपल लिये गये हैं। एवं सेंपलिंग की कार्यवाही जारी है । परीक्षण रिपोर्ट आने के उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
10/09/2022 05:51 AM