Bhopal
भोपाल पुलिस द्वारा नगरीय क्षेत्र मे आने वाले सभी थाना क्षेत्रों में की गई हुक्का लाऊंज के विरुद्ध कार्रवाई:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
डी सी पी भोपाल ज़ोन 2 एवं एडिशनल डीसीपी के मार्गदर्शन मे हुक्का लाऊंज के विरुद्ध नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में एमपी नगर एसीपी के नेतृत्व में संभाग में आने वाला थाना अरेरा हिल्स, एमपी नगर, अयोध्या नगर के क्षेत्र में पुलिस ने हुक्का एवं शराब पिलाने वाले स्थानों पर दबिश दी गई।
थाना अरेरा हिल्स के क्षेत्र में 36 भी आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई ,इसी प्रकार एमपी नगर थाने में 5 हुका लॉन्च के स्थानों कार्यवाहीकी गई , सार्वजानिक स्थान पर शराब पीने वाले तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी प्रकार अयोध्या नगर में दो होटलों में दबिश दी गई साथ ही , साथ ही आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई दबिश के दौरान संचालकों को समझाइश भी दी गई। थाना प्रभारी एमपी नगर थाना प्रभारी अयोध्या नगर थाना प्रभारी अरेरा हिल्स ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर कार्यवाही की है।
10/09/2022 05:50 AM