Aligarh
अलीगढ़ में सौ से अधिक अवैध मदरसों पर हो सकती है कार्रवाई, शासन को भेजी गई है रिपोर्ट :
अलीगढ़ में सर्वे में करीब 100 से अधिक मदरसे अवैध मिले हैं. जोकि यूपी मदरसा बोर्ड से मान्यता नहीं पाई गई है. हालांकि पिछले दिनों शासन की तरफ से अलीगढ़ में मदरसों का सर्वे किया गया था. जिसमें कमियां मिली थी. इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है.
मदरसा बोर्ड के तहत अलीगढ़ में करीब 125 मदरसे संचालित है. जिसमें 4 सरकारी और अन्य मान्यता प्राप्त निजी मदरसे शामिल है. जिसमें करीब दस हजार से अधिक छात्र पढ़ते हैं और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मदरसों की निगरानी करता है. हालांकि कुछ ऐसे भी मदरसे सामने आए हैं, जो आगरा चिट फंड सोसायटी के तहत चलाए जा रहे थे. पिछले दिनों शासन के निर्देश पर अवैध मदरसों की जांच हुई थी. जिसमें बिना मान्यता और पंजीकरण के करीब सौ मदरसे चलते मिले.
शहर में सबसे ज्यादा अवैध मदरसे मिले हैं. यहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है. बताया जा रहा है करीब 50 अवैध मदरसे कोल तहसील में ही मिले हैं. हालांकि अल्पसंख्यक विभाग के अनुसार अवैध मदरसों की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है और शासन स्तर से ही फैसला होगा कि अवैध मदरसों पर किस तरह की कार्यवाही होनी है. इस मामले में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि अवैध मदरसों की जांच के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया है. शासन से जो निर्देश मिलेगा, उसका सख्ती से पालन कराया जाएगा .
10/08/2022 07:58 PM