Aligarh
रोरावर, अमोनिया गैस रिसाव कांड में अलदुआ मीट फैक्ट्री प्रबंधन पाया गया दोषी, शासन को भेजी 5 पेज की रिपोर्ट,:
दरअसल पूरा मामला थाना रोरावर इलाके के तालसपुर स्थित अल दुआ मीट फैक्ट्री का है जहां बीते दिनों अमोनिया गैस रिसाव होने के कारण फैक्ट्री में काम कर रहे 59 मजदूर चपेट में आ गए थे जिनको उपचार के लिए अलीगढ़ के जैन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था वही अमोनिया गैस रिसाव कांड में फैक्ट्री प्रबंधन दोषी पाया गया है शासन स्तर से बनाई गई कमिश्नर की अध्यक्षता वाली तीन सदस्य समिति ने शासन को 5 पेज की रिपोर्ट भेजी है रिपोर्ट के अनुसार 29 सितंबर को अल दुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था जिसमें 100 से अधिक कर्मी चपेट में आए थे और 59 बेहोश हो गए थे वही पूरे मामले में 50 से अधिक लोगों के बयान भी लिए गए हैं मोहित पूरे मामले में कंपनी प्रबंधन की लापरवाही बताई गई है और घटना घटित होने के बाद समय से प्रशासन को भी सूचना नहीं दी गई थी फैक्ट्री में नाबालिक लड़कियों से काम कराए जाने की भी पुष्टि हुई है कमिश्नर गौरव दयाल के द्वारा बताया गया कि मामले में शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा कारखाना व श्रम विभाग भी कार्रवाई को स्वतंत्र रहेगा
10/08/2022 07:49 PM