Bhopal
थाना अरेरा हिल्स पुलिस ने शातिर वाहन चोर से चोरी के 6 दो पहिया वाहन एवं करीब 5 लाख रूपये किये बरामद:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
थाना अरेरा हिल्स जिला भोपाल की टीम द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी को देखते हुये थाना स्तर पर टीम गठित कर थाना अरेरा हिल्स के अपराध क्र 362/22 धारा 379 भादवि, में चोरी गई होण्डा एक्टिवा के साथ वाहन चोर से अन्य चोरी के 5 दोपहिया वाहन एवं करीबन 5 लाख रूपये बरामद किया दिनांक 7 अक्टूबर को थाना अरेरा हिल्स पुलिस द्वारा अपराध क्र 362/22 धारा 379 भादवि में चोरी गई होण्डा एक्टिवा की तलाशी के दौरान वाहन चोर को चोरी की होण्डा एक्टिवा सहित पुलिस ने धर दबोचा। वाहन चोर से पूछताछ के दौरान थाना अरेरा हिल्स व दीगर थाना क्षेत्र से चोरी गये कुल 5 दोपहिया वाहन, आरोपी के कब्जे से बरामद किये । चोरी गये दोपहिया वाहनो के अलावा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
10/08/2022 03:43 PM