Aligarh
*मौसम भी नहीं रोक सका खिलाड़ियों का उत्साह*:
अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग के सीजन 2 के टीमों का चयन अंकों की बोली के आधार पर रामघाट रोड स्थित आभा रेजीडेंसी होटल में संपन्न हुई। जनपद अलीगढ़ के दूर-दराज के गांव से प्रथम चरण के चयनित 101 कबड्डी खिलाड़ियों में सभी की 100 प्रतिशत उपस्थिति जनपद के कबड्डी खिलाड़ियों के खेल के प्रति जुनून को दर्शाता है । भारी बारिश की परवाह किए बिना प्रातः 9:00 बजे से ही आमंत्रित प्रतिभागियों का आना शुरू हो गया तथा दोपहर 12:00 बजे सभी खिलाड़ी एवं प्रायोजक होटल के हाल में अपने निर्धारित स्थान पर बैठ गए । अंको की बोली मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ द्वारा प्रारंभ की गई । खिलाड़ियों की बोली में सागवान सिटी की ओर से नरेंद्र सागवान, लिंक योद्धा की ओर से इकरार हुसैन, पावना ग्रुप की ओर से डॉ अजय राजपूत, माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब की ओर से संजय माहेश्वरी, होटल आभा ग्रुप की ओर से अखिल गुप्ता , आर के एजुकेशन की ओर से राजस वार्ष्णेय, महाकाल बिल्डर कौड़ियागंज की ओर से कमल गर्ग, राज सचदेवा तथा अग्रसेन सेना की ओर से गोपाल वार्ष्णेय नई दुनिया, संदीप वार्ष्णेय, अरुण गुप्ता अपने साथियों के साथ टीम चयन में एक एक खिलाड़ी को अपनी तरफ करने के लिए जूझते दिखे । दो घंटे के लगातार बोली में आठ टीमों के 80 खिलाड़ियों का चयन संपन्न हो सका । चयन में बचे हुए 20 खिलाड़ियों के चेहरे की मायूसी को देखते हुए अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने सभी को अपनी अलग टीम में रखने की घोषणा करते ही सभी खिलाड़ियों के चेहरे खुश से चमक उठे। इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पधारे यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज अरोड़ा ने बचे हुए टीम को 'दबंग सुप्रा" के नाम से नई टीम बनाने की की इच्छा जाहिर की, इसे स्वीकार करते हुए सुमित सर्राफ ने मनोज अरोरा को उन खिलाड़ियों की जिम्मेदारी सौंपी । खराब मौसम में कार्यक्रम के आयोजन की पूरी व्यवस्था भगत सिंह बाबा, मिर्जा वसीम बेग, दीपक शर्मा एवं राहुल गिरी ने अपने हाथों में ले रखी थी । तकनीकी समन्वयक मोहम्मद अली, ईश्वरदास वर्मा, राहुल भाटी, राजेश शर्मा सहित विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकार एवं चैनल के लोग इस अनोखी चयन प्रक्रिया के गवाह बने । सभी ने खिलाड़ियों के साथ एक साथ दोपहर का भोजन ग्रहण किया । मजहर उल कमर ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा चयन प्रक्रिया सुमित सर्राफ द्वारा संपन्न कराई गयी ।
10/08/2022 02:49 PM


















