Aligarh
एएमयू कैंपस में तमंचे के बल पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, हाथ से कलावा उतरवाने के आरोपों का प्रॉक्टर ने किया खंडन।:
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बीते दिनों दो लोगों में आपस में झगड़ा हुआ था वह आपस में दोस्त भी रहे हैं दोस्ती इतनी बढ़ गई कि किसी बात को लेकर दोनों लोग सुलेमान हॉल में भिड़ गए और एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से पुलिस को दी पुलिस ने दोनों तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है
जनपद बुलंदशहर के गांव कारणवश के रहने वाले छात्र साकेत कुमार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र हैं, उन्होंने एक लिखित तहरीर डॉक्टर के माध्यम से स्थानीय पुलिस को दी और उसमें लिखा कि उनका दिनांक 3 अक्टूबर 2022 को आवश्यक कार्य से सुलेमान हॉल पहुंचा वहां पर मौजूद 6-7 लड़कों ने घेर लिया और बुरी तरह मारा जिस से सिर में मुंह पर आंख के नीचे और शरीर पर कंधे और कोहनी के बीच में काफी चोटें आई हैं, साकेत कुमार ने देवर दानिश पर चाकू से हमला करने एवं मिश्रा द्वारा पिस्टल से हमला करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी तहरीर द्वारा लगाएं । यह लिखित तहरीर प्रॉक्टर कार्यालय पर एएमयू के m-tech छात्र साहिल कुमार बघेल द्वारा दी गई।
वहीं प्रॉक्टर कार्यालय पर एक और तहरीर दी गई जिसमें लोहे की रॉड से मारने पीटने एवं धमकी देने के विषय में, रहबर दानिश छात्र बीआर्क तृतीय वर्ष ने थाना सिविल लाइन प्रभारी के नाम एक लिखित शिकायत दी जिसमें उन्होंने साहिल कुमार बघेल द्वारा लोहे की रॉड से पीटने जानलेवा हमला करने, छात्रावास के कमरे से मोबाइल फोन चोरी करने पैसा चोरी करने के आरोप लगाए।
दोनों ही तहरीर प्रॉक्टर कार्यालय पर दी गई प्रॉक्टर कार्यालय ने तत्काल थाना प्रभारी सिविल लाइन को भेजी परंतु साहिल कुमार बघेल को भाजपा नेताओं ने संरक्षण दे दिया छात्र साहिल कुमार बातों में आ गया और एएमयू को बदनाम करने की नियत से अपनी लिखित तहरीर देने के बावजूद मनगढ़ंत कहानियां थाना पहुंचकर बनाने लगा और आरोप लगाने लगा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए, हाथ से कलावा उतरवाने के आरोप लगवाए, बहन को हिजाब पहनने की धमकी दी आदि।
प्रोक्टर वसीम अली ने बताया कि 2 छात्र जो आपस में दोस्त हैं उनका किसी बात पर मनमुटाव हो गया और आपस में झगड़ गए और एक दूसरे के खिलाफ लिखित तहरीर प्रॉक्टर कार्यालय दोनों ने दी जिस को तुरंत थाना सिविल लाइन भेजा गया और दोनों तहरीर ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया गया दोनों की तहरीर में धार्मिक विवरण एवं घटनाक्रम कहीं भी नहीं लिखा ना ही पाकिस्तान के विषय में कुछ लिखा ना ही हिजाब के विषय में कुछ लिखा और ना ही कलावा उतारने के विषय में कुछ लिखा केवल और केवल एक दूसरे को मारने पीटने के आरोप-प्रत्यारोप के विषय में तहरीर दे दी गई और दोनों तहरीरों को निष्पक्ष रुप से एवं जांच को आगे बढ़ाने हेतु तुरंत पुलिस को भेजा गया, जांच में जो भी झगड़े का दोषी होगा उस पर अमल किया जाएगा जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध एएमयू के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी माहौल खराब करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
10/08/2022 02:39 PM


















