Aligarh
अलीगढ़ में अवैध संबंध के शक में गर्भवती पत्नी की हत्या , आरोप पति गिरफ्तार:
अलीगढ़। थाना हरदुआगंज इलाके के कोंडला गांव में एक पति उस वक्त कातिल बन बैठा जब अपनी पत्नी को गांव के ही किसी दूसरे युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. जिसके बाद गुस्साएं पति ने पत्नी के गले में दुपट्टा डालकर गला घोटते हुए मौत के घाट उतार दिया. पति द्वारा पत्नी की बंद कमरे के अंदर गला घोट कर हत्या कर दी गई. घटना थाना हरदुआगंज के कोडला इलाके की है. बताया जा रहा है कि पति की पत्नी से अनबन चल रही थी और पति गांव के बाहर बने मकान में रहने लगा था।
थाना क्वार्सी क्षेत्र के रहने वाले तिलक सिंह की बेटी शीतल का विवाह 5 साल पहले हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव कोंडला निवासी शेखर से हुआ था शीतल की 3 साल की बेटी और 7 माह की गर्भवती थी. पिछले 3 महीने से दोनों के बीच अनबन हो गई थी. शीतल के पिता ने बताया कि शेखर शराब पीने का आदी था और कोई काम धंधा नहीं करता था. शीतल खुद ताला नगरी में मजदूरी करने लगी. तो उसके चरित्र पर शक करते हुए मारपीट करने लगा।
पत्नी शीतल की हत्या के बाद कातिल पति शेखर थाने पहुंचा और पुलिस को अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपनी पत्नी की दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी है. पति के मुंह से पत्नी की हत्या किए जाने की बात सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने हत्या का जुर्म कबूल करने वाले कातिल पति को गिरफ्तार करते हुए हवालात के अंदर सलाखों में डाल दिया।
वहीं पुलिस मौके पर पहुंचे मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कातिल पति के मुंह से जुर्म कबूल किए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुटी हुई है. अतरौली क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बाइठ - विशाल चौधरी , क्षेत्राधिकारी , अतरौली
10/08/2022 05:00 AM