Aligarh
तहसील अतरौली की कृषि अनाज मंडी को विकास का इंतजार:
अलीगढ़। अतरौली में किसानों के लिए एक अनाज कृषि मंडी है जो काफी क्षेत्रफल में फैली हुई है जिसकी हालत आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं जबकि अतरौली क्षेत्र भी काफी क्षेत्रफल में बड़ा है और वहां से किसान अपना अनाज बेचने के लिए अतरौली कृषि मंडी में आते हैं लेकिन कृषि मंडी सचिव द्वारा किसानों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है।
कृषि अनाज मंडी में शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं कि काफी पुराना शौचालय बना हुआ था उसी की मरम्मत करा दी गई लेकिन उस शौचालय की वीडियो के माध्यम से हालत देखिए कि आज तक वह शौचालय चालू नहीं है जिसमें काफी गंदगी भरी हुई है।दूसरी अनाज कृषि मंडी में किसानों के लिए कोई पेयजल की व्यवस्था नहीं है एक सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है वह भी खराब हो चुका है उसकी भी मरम्मत नहीं कराई गई है।तीसरी.. किसान मंडी में अनाज खरीदने वाले जो भी आढती हैं उनके लिए फड़ की कोई व्यवस्था नहीं की गई है मंडी में काफी जगह खाली पड़ी हुई है जिसमें गंदगी का भंडार है।बारिश आने पर किसानों के लिए अपना अनाज रखने के लिए कोई टीन शेड की व्यवस्था नहीं है।चौथी शिकायत कृषि अनाज मंडी में लगभग ₹6000 प्रतिमाह दो सफाई कर्मी रखे हुए हैं जो सुबह आकर कृषि अनाज मंडी की सफाई करते हैं लेकिन मंडी सचिव द्वारा कोई भी सरकारी सफाई कर्मचारी नहीं है।पांचवी मंडी में प्रवेश द्वार पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है कभी भी किसी भी व्यापारी के साथ लूटपाट हो सकती है और यह पहले भी हो चुका है।अब देखना होगा कृषि अनाज मंडी इन समस्याओं का समाधान कैसे होता है।
10/08/2022 04:40 AM