Aligarh
दोस्तों संग नहर में मछली पकड़ने पहुंचा युवक बना मौत का शिकार, पानी में डूबकर हुई दर्दनाक मौत:
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर इलाके के अलीगढ़ पलवल रोड पर स्थित नयाबास नहर पर उस वक्त दर्दनाक खबर सामने आई है। जब दोस्तों के साथ नहर में मछली पकड़ने के लिए आए चार युवकों में से एक युवक मछली पकड़ते हुए पानी के तेज बहाव के साथ नहर के बह गया। थाना दिल्ली गेट इलाके के शाहजमाल क्षेत्र से करीब 30 किलोमीटर दूर नहर में मछली पकड़ने के लिए आए युवक को नहर में डूबता देख साथ में मौजूद लड़को के होश उड़ गए और उन्होंने नहर में डूब रहे अपने दोस्त को बचाने के लिए चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर सैकड़ों की तादाद में लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गए और गोताखोरों की मदद से नहर में डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी गई घंटों की मशक्कत के बाद नहर में डूबे युवक को गोताखोरों के द्वारा तलाश करते हुए पानी मे डूबे युवक का तलाशते हुए ढूंढ निकाला लेकिन तब तक मछली पकड़ने के लिए आए युवक की पानी में डूब कर दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
10/07/2022 05:15 PM