Bhopal
शातिर वाहन चोरों से चोरी की मोटर साइकिल व नकबजनी का लगभग 10 लाख की चोरियों का सामान किया बरामद:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वाहन चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी ऐशबाग के नेत्रत्व में टीम गठित कर वीडीपी पोर्टल के माध्यम से वाहन चोरी,नकबजन के आरोपी को पकड कर 8 दो पहिया वाहन एंव तीन नकबजनी का खुलासा कर कुल 10,0000 रुपये का सामान बरामद किया गया।
घटना दिनाँक 4 अक्टूबर मेहता मार्केटके सामने मँदिर के पास ऐशबाग एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लिए खङा दिखा, पुलिस को आता देख सतर्क हो गया।संदेह होने पर उसके पास मिली मोटरसाइकिल होण्डा यूनीकार्न क्र.एमपी-04/जेएम-5510 को व्हीडीपी पोर्टल की सहायता से सर्च किया तो वाहन का थाना ऐशबाग से चोरी होना पाया गया। संदेही के पास मिली मोटर साईकल के संबध में कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया वाद आरोपी को पुलिस सहायता केन्द्र न्यू सुभाष नगर पर ले जाकर पूँछतांछ की गई तब उसने बताया कि उसने लगभग एक माह पहले बङी मस्जिद के पास बाग फरहत आफजा से मोटरसाईकल चोरी की थी।मोटरसाइकिल जप्त करने के बाद आरोपी के संबध में निवास के संबधित थाना कोहेफिजा से जरिये वायरलैस सेट के सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की गई। प्राप्त जानकारी में आरोपी थाना कोहेफिजा का आदतन चोर व नकबजन होना बताया आरोपी आदतन चोर व नकवजन होने के कारण अन्य चोरियो व नकबजनियो के संबंध में पूछ ताछ की गई तो आरोपी द्वारा थाना ऐशबाग , अशोका गार्डन, टीला जमालपुरा से मोटरसाइकिल चोरी व नकबजनी करना स्वीकार किया तथा एक अन्य वाहन चोर को गिरफ्तार कर थाना ऐशबाग से चोरी गई मोटर साईकल जप्त की गई ।
10/06/2022 12:31 PM