Aligarh
प्रो कबड्डी लीग के सीजन 2 के लिए वार्ष्णेय महाविद्यालय में कबड्डी मैट सज कर तैयार। कबड्डी खिलाड़ियों में भारी उत्साह.:
अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग के सीजन 2 के लिए वार्ष्णेय महाविद्यालय में कबड्डी मैट सज कर तैयार। कबड्डी खिलाड़ियों में भारी उत्साह
- प्रतिभागियों का निशुल्क पंजीकरण कल प्रातः 8:00 बजे से प्रतियोगिता स्थल पर प्रारंभ । और 10 बजे से चयन प्रतियोगिता शुरू।
मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल द्वारा अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग के सीजन - 2 के लिए कल *दिनांक 6 अक्टूबर 2022* से प्रथम चरण का खिलाड़ियों का चयन वार्ष्णेय
महाविद्यालय के क्रीड़ा हाल में पंजीकरण प्रातः8 बजे से प्रारम्भ हो जाएगा मैच प्रातः 10 बजे से शुरू होगा । पहले प्रतिभागियों के शरीर का वजन कराया जाएगा जो 70 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए तथा आयु के लिए आधार कार्ड एवं आयु प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र की भी जांच की जाएगी । इसमें 24 वर्ष से अधिक आयु का खिलाड़ी प्रतिभाग नहीं कर सकेगा । प्रतिभागियों का निशुल्क पंजीकरण कल प्रातः 8:00 बजे से प्रतियोगिता स्थल पर प्रारंभ हो जाएगा । चयन प्रतियोगिता के माध्यम से 90 कबड्डी के खिलाड़ी का चयन होगा तथा चयनित खिलाड़ियों पर 8 अक्टूबर को बोली लगाई जाएगी । चयन प्रतियोगिता के समय कोई भी टीम प्रायोजक या इच्छुक टीम प्रायोजक प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर कबड्डी खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख सकता है । प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मजहर उल कमर ने बताया कि हमारे लिए कबड्डी मैच के खिलाड़ी या टीमों का जीत हार इतना महत्वपूर्ण नहीं जितना कबड्डी खेल । *कबड्डी खेल* तभी जिंदा रह सकता है जब उसमें अनुशासित एवं अनुशासन प्रिय लोग होंगे । इसलिए सीजन 1 के अनुशासन हीन एवं प्रतिबंधित दवाओं का चोरी चुपके सेवन करने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा । सीजन 1 के अनुशासनहीन खिलाड़ी चयन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे ।
मजहर उल कमर
10/05/2022 02:09 PM