Aligarh
सामाजिक संस्था द्वारा जिला कारागार में फल एवं दवाई बाँटे:
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश जिला उपभोक्ता कल्याण परिषद मंडल अलीगढ़ के चेयरमैन ताहिर हुसैन ने ताज हॉस्पिटल के डॉक्टर नसममुद्दीन के साथ मिलकर जिला कारागार में मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में बिजिंद्र कुमार सिंह अधीक्षक व प्रमोद कुमार सिंह जेलर मौजूद रहे। ताहिर हुसैन ने जिला कारागार में लगभग 400 मरीजों व बंदियों को फल व दवाइयां वितरण की गई। दवाइयां वितरण करने के बाद ताहिर हुसैन ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को हर महीने अपना मेडिकल चेक कराते रहना चाहिए जिससे हमे अगर कोई भी परेशानी है तो उसका निवारण जल्द से जल्द हो सके। इस मौके पर उपस्थित लोग डॉ अरिन इम्तियाज, डॉ प्रगति अजरीफ, भूप सिंह, रिंकू बघेल, वसीम अहमद खान, आनंद वार्ष्णेय, अजहर खान, समीर आदि।
10/05/2022 02:02 PM