Aligarh
सराय रहमान नाले में गिरी गौ माता की सपा से वार्ड 48 से सम्भावित पार्षद प्रत्याशी रियासत अली ने बचाई जान: अलीगढ़
रियासत अली सिद्दीकी सपा से वार्ड 48 शिवपुरी से सम्भावित पार्षद प्रत्याशी हैं उन्हें सूचना मिली कि सराय रहमान के नाले में गौ माता गिर गई हैं जो अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
इस सूचना पर में अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचा वहां देखा गौ माता अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रही हैं इसलिए मेंने तत्काल नाले में उतरकर अपनी टीम की सहायता से गौ माता को नाले से निकला जिससे गौ माता की जान बचाई जा सकी।
इस अवसर पर सम्भावित पार्षद प्रत्याशी वार्ड 48 शिवपुरी से रियासत सिद्दीकी ने कहा सराय रहमान का नाला बहुत बड़ा है जो कि बरसात में बहुत हद तक जलभराव की समस्या से निजात दिलाता है लेकिन समय पर सफाई न होने की वजह से अधिकतर समय इसमे पानी की जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है ।
सफाई नही होने के कारण यहां गंभीर बीमारी तक फैल जाती है इसलिए में नगर आयुक्त से मांग करता हूँ कि तत्काल इस समस्या का समाधान कराया जाए इस अवसर पर,इमरान खान,मास्टर रफ़ीक़ राइन, अनीस अहमद,अरदान खान,मून खान,बब्बू सैफ़ी, नईम राइन,फैज़ान क़ुरैशी,शोबी, साजिद अली,मोहम्मद अहसान,मोहम्मद उमैर खान,फरहान अनीस,कमालुद्दीन सैफ़ी,राशिद सिद्दीक़ी, सलमान क़ुरैशी,मोहसिन क़ुरैशी आदि लोग मौजूद रहे!
रिपोर्ट विनोद कुमार
10/05/2022 01:29 AM