Aligarh
अलीगढ़ पति-पत्नी में हुई कहासुनी तो गुस्साए साले ने जीजा को मारी गोली,हालत गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर:
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली इगलास इलाके के गांव सिमरधरी में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल पहुंचे युवक की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पति पत्नी के बीच हुई इसी कहासुनी के बाद ससुराल पहुंचे जीजा को गुस्साए साले ने गोली मार दी। गांव के अंदर गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीणों में अफरा तफरी और भगदड़ मच गई। सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गए और साले द्वारा अपने जीजा को गोली मारे जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोली लगने के बाद घायल युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इगलास में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत को नाजुक देखते हुए अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया तो वही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुटी हुई है।
10/04/2022 06:10 PM