Aligarh
चामुंडा मंदिर से माता काली की निकली भव्य शोभायात्रा निकली। भक्तो ने लिया मां काली का आशीर्वाद।:
अलीगढ़ में आज माता काली की शोभायात्रा मां चामुंडा मंदिर मसूदाबाद चौराहे से बड़ी धूमधाम से निकाली गई जिसका शुभारंभ पूजा के साथ व्यापारी नेता हेमंत गर्ग एवं मिंटू सिंह ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम आयोजक केशव पंडित ने बताया कि कार्यक्रम लगभग 10 वर्षों से हम माता के मंदिर पर कराते आ रहे हैं जो मां काली की शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर शिवपुरी व रघुवीर पुरी एवं समस्त बाजार में घूम कर पुनः मंदिर पर आकर समाप्त होती है इस दौरान राजू पंडित, मनोज जोशी,दिनेश अग्रवाल,अमित शर्मा, सुनील कुमार,शिवम पंडित,विशाल अग्रवाल,धर्मेंद्र अग्रवाल,राज गर्ग ,छोटू पंडित,हनी सिंह,अमन शर्मा,अमन यादव आदि लोग मौजूद रहे। वही हेमंत गर्ग जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल ने बताया की काफी सालों से इसी तरह से माता काली की शोभायात्रा निकलती आ रही है।
10/04/2022 05:57 PM