Aligarh
ट्रेन की चपेट में आकर मजदूर की मौत।: मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एम
जनपद अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में जमालपुर फाटक के समीप रेलवे लाइन क्रॉस करते समय एक मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रेलवे लाइन से हटा कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना को लेकर मृतक सलीम के परिजनों ने बताया कि जमालपुर चौराहे पर मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। मृतक सलीम सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वहीद नगर का रहने वाला था और परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजदूरी किया करता था। वही आए दिन होने वाली घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि जमालपुर फाटक के समीप देसी शराब का ठेका है जिस पर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है और वहां से शराब खरीदने के बाद शराबी रेल की पटरियों पर बैठकर शराब का सेवन करते हैं जिसकी वजह से आए दिन लगातार हादसे हो रहे हैं पुलिस और प्रशासन को इस ओर सख्त कदम उठाना चाहिए।
10/04/2022 05:55 PM