Aligarh
दिनदहाड़े लूट लुटेरों के हौसले बुलंद, थाना कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा में एटीएम छीना फिर अन्य एटीएम मशीन से पैसे निकाले।:
थाना कोतवाली के क्षेत्र भुजपुरा चौकी के चंद मीटर की दूरी पर। लुटेरों के हौसले हुए बुलंद। अनवार भुजपुरा ।निवासी के साथ लुटेरों ने एटीएम कार्ड बदलकर। जो कि भोजपुरा चौराहे पर। एटीएम से पैसे निकाल रहे थे अनवार। तभी पीछे खड़े दो अज्ञात युवक। उन्होंने। बातों में लगाकर एटीएम कार्ड छीन लिया। और महेंद्रनगर पर जाकर एटीएम से पैसे निकाल लिए हैं। वही पीड़ित अनवार का कहना है कि मैं उनके चेहरे पहचान लूंगा।। दिनदहाड़े आईसीआई आईसीआई बैंक के एटीएम से। एटीएम कार्ड लूट लूट कर हुए फरार। लुटेरों के फोटो सीसीटीवी कैमरे में आ चुके हैं पीड़ित अनवर ने 112 पर सूचना देकर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करा दी है दिनदहाड़े इस तरीके की इस घटना ने कहीं ना कहीं सुरक्षा पर सवाल उठा दिए हैं।
10/04/2022 05:52 PM