Aligarh
अलीगढ़ में ईसाई समाज ने मुलायम सिंह यादव की अच्छी सेहत के लिए चर्च में प्रार्थना की:
अलीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अच्छी सेहत के लिए ईसाई समाज ने चर्च में प्रार्थना की .नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव इस समय बीमारी के चलते मेदांता के आईसीयू में भर्ती है और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए मंदिर, मस्जिद के साथ गिरजाघर में प्रार्थना चल रही है. अलीगढ़ में भी जीटी रोड स्थित बन्नादेवी सेंट्रल मेथाडिस्ट चर्च में ईसाई समाज ने दुआएं मांगी .
चर्च के प्रीस्ट युसूफ दास ने कहा कि हमारा देश गंगा जमुनी तहजीब से भरा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने की सूचना पर ईसाई समाज की तरफ से प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें परमेश्वर से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की चंगाई के लिए दुआ की गई. उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव ने लंबे समय तक प्रदेश के विकास के लिए काम किया है.
मसीह समाज और सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अजय चौधरी ने बताया कि नेता जी की तबीयत सही नहीं है , इसलिए चर्च में ईश्वर से प्रार्थना की है कि जल्द वह ठीक होकर घर वापस लौटे.
सपा नेता काशिफ आब्दी भी ने बताया कि मंदिर , मस्जिद में दुआएं मांगी जा रही है. वहीं चर्च में भी नेताजी की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना की गई है. इस दौरान मसीह समाज के लोग चर्च में उपस्थित होकर दुआएं और प्रार्थना की.
10/04/2022 05:51 PM