Aligarh
अलीगढ़ पुलिस ने पकड़ा शादी करवाने के नाम पर उगाही करने वाला कॉल सेंटर 7 महिलाएं गिरफ्तार:
अलीगढ़ । थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक कॉल सेंटर के रूप में चल रहा बड़ा रैकेट पकड़ा है जिसमें लोगों की शादी कराने का झांसा देकर मोटी रकम वसूली जाति है और फिर गिरोह के लोग पैसे लेकर प्रतिक्रिया देना बंद कर देते हैं, यह शादी कराने वाला कॉल सेंटर एक युवक से ₹4000 रिश्ता कराने के नाम पर वसूलता था और उसके बाद सर्विस देने के बजाय बात करना भी बंद कर देता था, ऐसा ही मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र में आया जहां युवक ने कॉल सेंटर की शिकायत थाना सिविल लाइन पुलिस से की और पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर से सरगना सहित सात महिलाएं दिनांक 3 अक्टूबर 2022 की शाम को गिरफ्तार की गई जो कि देर रात तक थाना सिविल लाइन से महिला रूम में बंद थी अलीगढ़ में यह फ्रॉड करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है एवं सूत्रों के मुताबिक धारा 420 एवं 66D में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
क्षेत्र अधिकारी तृतीय ने बताया कि बड़ा रैकेट जो एक कॉल सेंटर की तरह चलाया जा रहा है और लोगों को शादी कराने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूली जा रही थी उस गिरोह को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा पकड़ा गया है ।
आपको बता दें कि गिरोह पकड़ने की खबर पर कुछ दलाल भी थाने पहुंचे और गिरोह में शामिल युवतियों को बचाने के प्रयास करने लगे और फर्जी कॉल सेंटर को असली कॉल सेंटर बताने का प्रयास करने लगे और लोगों से ठगी जा रही रकम के मुद्दे को आपसी झगड़ा बताकर रफा-दफा करने की बात कर रहे थे परंतु उनको कोई कामयाबी नहीं मिली और पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाने की खबर है।
10/04/2022 11:05 AM