Aligarh
दूध, दही, पनीर की दुकानों पर खाद्य विभाग की टीम का छापा, अलीगढ़ प्रशासन ने की कार्रवाई:
अलीगढ़। आज दिनांक 03 अक्टूबर 2022 को आगामी पर्व दशहरा एवं वर्तमान में मनाए जा रहे शारदीय नवरात्र के दृष्टिगत जिलाधिकारी अलीगढ़ के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी नगर अलीगढ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद अलीगढ़ के सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड -2 ,श्री सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जनपद अलीगढ़ श्री अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा अलीगढ़ शहर के स्थान धनीपुर मंडी पर स्थित खाद्य प्रतिष्ठान चौहान डेरी से दूध का एक नमूना व खाद्य कारोबारकर्ता श्री नबी अहमद से दूध का एक-एक नमूना वास्ते जाॅच संग्रहित किये गये । खाद्य दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रियेश कुमार सिंह एवं श्री अमर बहादुर सरोज उपस्थित रहे ।संग्रहित नमूने प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे हैं । सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 श्री सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
10/03/2022 07:13 PM