Aligarh
अवैध रूप से रह रहे किरायेदारों में नव निर्माण कराने की की कोशिश , पिछले दिनों में बरसात में हुई थी दुकाने धराशाई।:
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों मूसलाधार बरसात हुई थी । जिसकी वजह से शहर से लेकर गांव तक की सड़कें जलमग्न हो चुकी थी । सरकारी विभागों हो या पॉश इलाके सभी जगह पानी ही पानी दिख रहा था। मूसलाधार बरसात का असर इतना था कि पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका था। किसानों को भी इस मूसलाधार बरसात की वजह से धान की फसल पर काफी नुकसान भुगतना पड़ा।
दरअसल मामला अलीगढ़ के थाना रोरावर के अंतर्गत खैर रोड का है। जहां तुलसी प्रसाद की बगीची के नाम से एक फार्महाउस है। जिसके एक ओर मंदिर है दूसरी ओर कुछ दुकानें बनी हुई है । जो कि लगभग 30 साल पुरानी बताई जाती हैं। कुछ साल पहले दुकानों में मालिक के द्वारा किरायेदारों को रखा गया था । जो कि समय से किराया नहीं दिया करते थे जब मालिक के द्वारा किरायेदारों से किराया मांगा जाता तभी किराएदार दबंगई दिखाते हुए मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दिया करते थे । पूर्व में लकी सिंह नाम का किराएदार मकान मालिक पर तमंचा तान चुका है । जिसकी पूर्व में थाने पर तहरीर भी दी जा चुकी है। लकी सिंह पिछले सालों में कई मामलों में जेल भी जा चुका है । मालिक भय की वजह से आज तक उससे कुछ नहीं कह सका। नहीं अपनी दुकानें खाली करा सका, लेकिन पिछले दिनों हुई बरसात की वजह से लकी सिंह एवं उसके बराबर बसपा नेता सुशील कुमार की दुकान बरसात की वजह से ढह गई। दोनों ही लोगों ने मालिक से बिना रजामंदी लिए दुकान का नव निर्माण शुरू करा दिया । जिसका विरोध रोशन लाल वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय एवं उनके परिवार ने किया। विरोध के बाद भी नवनिर्माण नहीं रोका गया। लगातार मालिक को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया । पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनकर नव निर्माण रुकवा कर दोनों पक्षो को शांत कराया । संपत्ति मालिक के द्वारा अपनी जान माल के खतरे को देखते हुए थाने में तहरीर देने गए लेकिन सम्पति मालिक से थाने में तहरीर लेने से इंकार किया।
10/03/2022 06:10 PM