Aligarh
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल रतनलाल का ह्त्यारा अलीगढ़ में ताला फैक्ट्री से गिरफ्तार, दो साल से था फरार:
दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल रतनालाल के हत्यारे को अलीगढ़ में किया गिरफ्तार किया गया है. सीएए - एनआरसी के दंगे में कांस्टेबल रतनलाल शहीद हुए थे . सीएए एनआरसी के दौरान दिल्ली में भड़के हिंसा में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल रतन लाल की हत्या के आरोपी मोहम्मद वसीम को अलीगढ़ में ताला फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया है. रतनलाल हिंसा के दौरान अन्य पुलिसकर्मियों की जान बचाते हुए शहीद हुए थे. इस हिंसा में शामिल एक घोषित अपराधी के इनपुट पर दिल्ली पुलिस के एएसआई रहीसुद्दीन के इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी हत्यारे को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है.
रतनलाल मर्डर केस में मोहम्मद वसीम उर्फ इलियास उर्फ सलमान पिछले दो साल से भगोड़ा था. मोहम्मद वसीम दिल्ली पुलिस की नजरों से दूर अलीगढ़ में छुपा हुआ था. अपने रिश्तेदारों से संपर्क में नहीं था. वहीं मोबाइल भी तोड़ दिया था . दिल्ली में दंगे के बाद मोहम्मद वसीम अपने परिवार के साथ अलीगढ़ में छिपकर रह रहा था.
दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद वसीम को खोजने के लिए जी तोड़ मेहनत की. दरअसल मोहम्मद वसीम ने दिल्ली में किसी को फोन किया था कि वह अलीगढ़ में आकर घर देख लें. इस सूचना पर दिल्ली पुलिस की टीम ने बारीकी से काम किया. मोहम्मद वसीम को अलीगढ़ में ट्रेस किया गया. दिल्ली पुलिस की टीम कई दिनों से मोहम्मद वसीम की रेकी भी कर रही थी और उसके बाद सोमवार को कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल क्राइम ब्रांच के सीपी रविंद्र सिंह ने बताया कि वसीम पिछले दो साल से गायब था. दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल रतन लाल के मर्डर के मामले में वांछित चल रहा था. फरवरी 2020 में दिल्ली में सीएए - एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन में रतनलाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रतनलाल दंगे में लोगों को बचाने का काम कर रहे थे. पुलिसकर्मियों पर दंगाइयों ने अटैक कर दिया था. कांच की बोतलें, पेट्रोल, केमिकल, पत्थर फेंके जा रहे थे. हालांकि इस घटना में दिल्ली पुलिस के 50 कर्मी घायल हुए थे. जिसमें राजस्थान के शेखावटी के रहने वाले रतनलाल ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए. स्पेशल ब्रांच के सीपी रविंद्र सिंह ने बताया कि रतन लाल दिल्ली पुलिस में हीरो की तरह याद किए जाते हैं. जिन्होंने अपनी जान देकर बहुत सी जाने बचाई. दिल्ली पुलिस उनका सम्मान करती है और उनके शहादत को याद रखती है.
10/03/2022 06:07 PM


















