Aligarh
एएमयू में 35 सालों से शब्बीर हिन्दू छात्र- छात्राओं को नवरात्र में फ्री में कराते हैं फलाहार, सांप्रदायिक सौहार्द की दे रहे हैं मिसाल:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में में वर्षों से फलों के जूस की दुकान लगाने वाले मोहम्मद शब्बीर नवरात्र में छात्र-छात्राओं के व्रत के दौरान मुफ्त में फलाहार कराते हैं. हिंदू छात्रों को जूस पिलाकर उनके व्रत का सम्मान करते हैं. एएमयू में मौलाना आजाद लाइब्रेरी के पीछे शब्बीर भाई की जूस की दुकान है. उनका यह प्रेम और सहजता छात्रों में एक पहचान बन गई है. छात्र अपनी सेहत बनाने के लिए यहां शब्बीर भाई की जूस की दुकान पर आते हैं. तो वही विश्वविद्यालय से निकलने के बाद उनकी याद को भुला नहीं पाते और वापस अलीगढ़ जब भी आते हैं तो शब्बीर भाई का जूस जरूर पीकर जाते हैं.
शब्बीर भाई हिंदू भाई बहनों को मुफ्त में जूस और फल वितरित करते हैं. नवरात्रि में शब्बीर भाई चर्चा का विषय बने हैं. वह यहां पिछले 35 सालों से जूस की दुकान चला रहे हैं. नवरात्र में हिंदू छात्र छात्राओं को फ्रूट जूस के साथ फ्री में फलाहार कराते है. मौसम के हिसाब से यहां सुबह से लेकर देर शाम तक छात्र जूस पीने के लिए आते हैं. यहां दुकान में मिक्स फ्रूट जूस के साथ मैंगो शेक, पाइनएप्पल, तरबूज, मौसम्मी, अनार, फ्रूट्स एंड वेजिटेबल के जूस परोसे जाते हैं. इस समय मौसमी का जूस छात्र पसंद करते हैं. जूस पीकर ही छात्र यहां चर्चा परिचर्चा करते हैं. छात्र मनीष ने बताया कि सभी फ्रूट के मिक्स फ्रूट के जूस देते हैं. नवरात्र में यहां साफ-सफाई रहती है. बाहर कहीं और नहीं जा सकते है. लेकिन शब्बीर भाई की दुकान पर आकर व्रत में जूस पीते हैं. मनीष ने बताया कि पिछले कई सालों से शब्बीर भाई को देख रहा हूं. जो नवरात्र में हिंदू छात्रों का ख्याल रखते हैं.
मोहम्मद शब्बीर बताते हैं कि रमजान हो या नवरात्र, इंसान को इंसान की मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है. मैं जितने इंसान की मदद कर सकूं, उतनी कर पाऊं. उन्होंने कहा कि नवरात्र के दिन हिंदू भाई - बहन पूरे दिन भूखे रहते हैं. इसलिए व्रत के दौरान हिंदू भाई बहनों को निशुल्क जूस और फलों का वितरण करता हूं. मोहम्मद शब्बीर को हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कही जाती है.
10/03/2022 06:06 PM