Aligarh
अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग की टीमों का चयन 6 अक्टूबर को । - प्रतिभागी अपना आधार कार्ड साथ लेकर आएं ।:
"अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग सीजन 2" के लिए टीमों का चयन 6 अक्टूबर 2022 से वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण स्थित क्रीड़ा हाल में कबड्डी के मैट पर आयोजित किया जाएगा । सीजन 1 की तुलना में सीजन 2 में चयनित खिलाड़ियों को और अधिक आर्थिक सहायता, अलीगढ़ से बाहर खेलने की सुविधा तथा खिलाड़ियों की योग्यता अनुसार प्राइवेट सेक्टरों में नौकरी आदि जैसी विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । उक्त घोषणा शेखर सर्राफ हॉस्पिटल स्थित मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कही, उन्हों आगे बताया सीजन 1 की भांति इस वर्ष आधा दर्जन से अधिक राष्ट्रीय स्तर के कबडडी खिलाडियों को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है । अध्यक्ष सुमित के निर्देश पर सीजन 2 में भी आयोजन हेतु अलीगढ़ के सबसे वरिष्ठ पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक मोहम्मद अली को तकनीकी संयोजक बनाया गया है । जिनकी देखरेख में टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन एवं निर्णायकों का चयन किया जाएगा । मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय माहेश्वरी ने बताया कि कबड्डी खिलाड़ियों की बड़ी नर्सरी तैयार करने हेतु प्रतिभावान साधन विहीन खिलाड़ियों के बढ़ावे के उद्देश्य से सेवा भाव से निशुल्क रूप से आयोजित होने वाली 'अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग में देश सेवा एवं खेल सेवा की भावना रखने वाले एक दर्जन से अधिक आर्थिक रूप से संपन्न जनपद के खेल प्रेमियों ने जनपद में जमीनी स्तर पर खेलों के बढ़ावे के उद्देश्य से आगे आए हैं , जिसमें प्रमुख रुप से पावना ग्रुप, लिंक लॉक, आर जी ग्रुप ,शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल , माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब आदि ने टीमों को प्रायोजित कर उन्हें सीजन 2 में प्रतिभाग कराने का फैसला लिया है । उन्हों ने आगे बताया कि सभी 8 प्रायोजकों की घोषणा 8 अक्टूबर को टीम के बोली के समय की जाएगी । सीजन 2 के तकनीकी संयोजक बनाए गए मोहम्मद अली ने चयन प्रक्रिया के नियम के संबंध में बताते हुए कहा कि इसमें प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागी अलीगढ़ के निवासी होना चाहिए । प्रतिभागियों की आयु 24 वर्ष से अधिक ना हो । शरीर का वजन 70 किलो से अधिक नहीं होनी चाहिए । 6 अक्टूबर 2022 को प्रातः 8:00 बजे से चयन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का बॉडी वेट एवं आधार कार्ड चेक किए जाएंगे । सभी प्रतिभागी अपने साथ एक पासपोर्ट साइज की फोटो एवं आधार कार्ड अवश्य लाएं । चयन प्रक्रिया प्रातः 10:00 बजे से वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा हाल में कबड्डी के मैट पर आयोजित होगी। जिसमें सौ होनहार एवं प्रतिभावान प्रतिभागियों का चयन होगा । चयनित खिलाड़ियों पर पॉइंट के आधार पर 8 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे से प्रायोजकों के सामने बोली लगेगी तथा उसी दिन टीमों की घोषणा कर दी जाएगी । प्रेस वार्ता में मज़हर उल कमर ने जनपद के सभी खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि हमारे लिए खेल की प्रतियोगिता से अधिक अनुशासन महत्वपूर्ण है । इसलिए सभी प्रतिभागी अनुशासन में रहकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें । उन्होंने आगे कहा कि सीजन 1 में जनपद के कुछ खिलाड़ियों ने प्रतिबंधित शक्तिवर्धक दवाओं का सेवन कर प्रतियोगिता के कुछ नियमों को जान बूझकर गड़बड़ी करने के प्रयास करने के कारण उन पर प्रतिबंध है । ऐसे अनुशासनहीन कबड्डी खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में शामिल ना हो । अनुशासनहीन खिलाड़ियों से खेल का बड़ा नुकसान होता है । इसलिए ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित कबड्डी लीग में खेलने हेतु उन पर प्रतिबंध रहेगा । खेल में और अधिक पारदर्शिता लाने हेतु इस बार डॉक्टरों की टीम शक्तिवर्धक प्रतिबंधित ड्रग लेने वालों की भी जांच करेगी तथा प्रतियोगिता के समय प्रतिबंधित शक्तिवर्धक ड्रग का सेवन करने वाले खिलाड़ियों पर डॉक्टरों की टीम द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी । मज़हर ने आगे कहा कि अलीगढ़ के ऑफिशियल चयन टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे। आवश्यकता पड़ने पर बाहर से भी ऑफिसियल बुलाये जा सकते हैं । प्रेस वार्ता में भगत सिंह बाबा ,मिर्जा वसीम बेग, दीपक शर्मा, मुजाहिद असलम आदि लोग उपस्थित थे ।
10/03/2022 02:16 PM


















