Aligarh
आम के हरे पेड़ की धड़ल्ले से हो रही कटाई वन विभाग से संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं):
थाना गंगीरी
अलीगढ़ वन विभाग से संबंधित अधिकारी आखिर चुप्पी साधे क्यों हैं आपको बता दें कि सुबह 4:30 बजे गौसपुर से होकर कौड़िया के रास्ते गाड़ी नंबर यूपी 81/BT.0367 यह गाड़ी प्रतिदिन सुबह के समय गुजरती है जिसमें ठेकेदार का कहना है कि पुलिस प्रशासन और वन विभाग संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक महीने रिश्वत के रूप में देता हूं यह लकड़ी का काम में काफी बरसों से करता आ रहा हूं अगर ऐसे दबंग लकड़ी ठेकेदार क्षेत्रों में आम के हरे बाग बगीचे पेड़ों को काटते रहेंगे तो वन संरक्षण कैसे हो पाएगा और आगामी समय को देखते हुए सांस लेना भी दुश्वार हो जाएगा ऐसे दबंग लकड़ी ठेकेदारों के साथ शासन प्रशासन और वन विभाग से संबंधित अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेना चाहिए और लकड़ी काटने का लाइसेंस भी निरस्त भी होना चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके और यह लकड़ी काटने का कारोबार न कर सकें.
10/03/2022 12:43 PM