Aligarh
विवादों मे मनी महाराजा अग्रसेन जयंती, निकाली गई शोभायात्रा के दौरान जेनरेटर के पंखे में फंसे किशोरी के बाल, चमड़ी समेत उखड़े:
अलीगढ़। 2022 में महाराजा अग्रसेन जयंती के सड़कों पर बनाए गए द्वार (Gate) आगरा रोड, सारसौल चौराहा व जीटी रोड पर बने महाराजा अग्रसेन जयंती के द्वार को नगर निगम के द्वारा जे सी बी से तोड़ दिया गया एवं उनके बैनर पोस्टर नाले में भी पड़े मिले थे जिससे महाराजा अग्रसेन के आयोजकों में भारी रोष था और उन्होंने एसपी सिटी कार्यालय के सामने बने अग्रसेन पार्क में धरना प्रदर्शन कर दिया था और जीटी रोड हाईवे जाम करके कार्यवाही की मांग कर रहे थे जो भाजपा नेता वहां नहीं पहुंचे उनका भी विरोध हुआ, अपर नगर आयुक्त पर गेट तोड़ने के आरोप आयोजकों द्वारा लगाए गए, धरना स्थल पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त पहुंचे और उनकी एवं आयोजकों की नोकझोंक हो गई, नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि कुछ लोगों ने अपर आयुक्त के साथ हाथापाई तक कर दी वह अपनी जान बचाकर एसपी सिटी कार्यालय भागे, उसके बाद मामला तूल पकड़ चुका था अलीगढ़ की लड़ाई लखनऊ तक पहुंच गई और लखनऊ से फरमान हुआ की अपर नगर आयुक्त को अलीगढ़ से हटाकर लखनऊ भेजने के आदेश पारित कर दिए गए विवाद निबट गया और अगले दिन रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान मामू-भांजा में बड़ा हादसा हो गया। चीख-पुकार पर जुटे लोगों ने किसी तरह से किशोरी को बचाया और उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चीख-पुकार देख वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए।
रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान मामू-भांजा में बड़ा हादसा हो गया। घटना का मंजर देख लोगों की रूह कांप उठी। पिता के साथ शोभायात्रा देख रही किशोरी के बाल बग्गी में लगे जेनरेटर के पंखे की चपेट आकर सिर के बाल फंस गए और बाल चमड़ी समेत उखड़ गए।
चीख-पुकार पर जुटे लोगों ने किसी तरह से किशोरी को बचाया और उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी था। अग्रसेन शोभायात्रा रेलवे रोड से मामू-भांजा में पहुंची। रेडीमेड की दुकान करने वाले अमित अग्रवाल अपनी 13 वर्षीय बेटी आरुषि के साथ शोभायात्रा देखने के साथ ही महाराजा अग्रसेन की आरती उतार रहे थे।
इसी बीच बग्गी में लगे जेनरेटर के पंखे में आरुषि के सिर के बाल फंस गए। देखते ही देखते चमड़ी समेत उसके बाल उखड़ गए। आरुषि बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। चीख-पुकार देख वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए।
किसी तरह बच्ची को बचाया गया और लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे परिजन एवं अग्रसेन शोभायात्रा के पदाधिकारी शहर के ही निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। देर रात तक बच्ची का उपचार जारी था। इस घटना से शोभायात्रा में खलबली मच गई।
10/03/2022 05:20 AM


















