Aligarh
बाइक चुराते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक, लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले:
अलीगढ़ । रामघाट रोड स्थित नरेन्द्र बैंक्यूट हॉल के सामने एक बाइक चोर को लोगों ने बाइक में चाबी लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पब्लिक ने चोर को मौके पर ही सबक सिखा दिया और घटना की सूचना थाना सिविल लाइन पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और चोर को अपनी हिरासत में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शी गौरव गर्ग ने बताया कि वह नरेन्द्र बैंक्यूट हॉल में काम कर रहे हैं। वह अपनी बाइक को देखने के लिए बाहर आये, तभी एक युवक सरफराज निवासी जमालपुर बाइक में चाभी लगा रहा था, जिसे रंगे हाथ पकड़ लिया। बाइक चोर सरफराज के पास से दो बाइक की चाभी भी बरामद हुई हैं और उसने पहले भी एक बाइक को चुराना स्वीकार किया है।
थाना सिविल लाइन में सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जेल भेजेगी।
10/03/2022 03:53 AM