Aligarh
किसानों के लिए किसी दल से समझौते को तैयार राज्यपाल:
अलीगढ़। किसानों के अधिकारों को लेकर बयानबाजी के बाद सुर्खियों में आने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के द्वारा आज अलीगढ़ में शिरकत की गई इस दौरान सत्यपाल मलिक के द्वारा मौजूदा सरकार पर बिना किसी का नाम लिए जमकर हमला बोला उनके द्वारा कहा गया मौजूदा समय में किसानों के साथ विश्वासघात किया गया है किसानों के द्वारा एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी करनी चाहिए जिससे उन्हें उनका हक मिल सके ।
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के ब्लॉक गौड़ा का है जहां निजी फार्महाउस में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह अब सिर्फ किसानों की लड़ाई लड़ेंगे। जहां भी जरूरत होगी वहां किसानों के साथ मंच साझा करेंगे। राज्यपाल पद के दायित्व के बाद किसी भी राजनैतिक दल में शामिल नहीं होंगे।उन्होंने कहा कि यदि किसानों की लड़ाई की बात आती है तो किसी भी राजनैतिक दल के साथ मंच साझा कर सकते हैं। इसके साथ ही चौधरी चरण सिंह के नाती और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि उसके लिए जो भी संभव होगा प्रयास करेंगे।
10/02/2022 07:46 PM