Aligarh
विनीत इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती:
अलीगढ। विनीत इण्टर कॉलेज एकता नगर बेगपुर रोड अलीगढ़ में आज दिन रविवार को गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस मौके पर निदेशिका श्रीमती नीरू गौतम जी, प्रबंधक श्री विनीत गौतम जी, और कॉर्डिनेटर अमन गौतम जी व प्रॉक्टर अफजल हमीद, बेबी गौतम, अंजू शर्मा , प्रतीक्षा शर्मा दीपक गौतम, मुकुटमनी जी, महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर प्रबंधक विनीत गौतम जी ने कहा कि 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था और आगे चलकर उन्हें बापू कहकर संबोधित किया गया। महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अंग्रेजो को कई बार घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। यही वजह है कि पूरा विश्व उन्हें सम्मान के साथ याद करता है। महात्मा गांधी के विचारों से केवल युवा ही नहीं बल्कि नेता भी प्रेरणा लेते हैं। महात्मा गांधी के विचारों और कार्यों के कारण ही उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय पर्व का दर्जा दिया गया है।इस मौके पर निदेशिका श्रीमती नीरू गौतम, प्रबंधक विनीत गौतम, कोऑर्डिनेटर अमन गौतम, उप-कोर्डिनेटर श्री मती बेबी गौतम, नरोत्तम सिंह, दीपक गौतम, रिंकू यादव, रामवती सारस्वत, कविता, अजरा, मंजू, दीपिका, तूबा, साधना सिंह, कविशा, हेमा, सायमीन, राखी, हेमा, फरहा, प्राची, आयशा, आदि सभी उपस्थित रहे।
10/02/2022 06:26 PM