Bhopal
क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से जप्त की गई 72 लीटर अवैध देशी शराब:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
बजरिया चौराहे पर एक विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग की टाटा सूमो कार क्रमांक MP04T8507 में शराब भरकर रेलवे स्टेशन की तरफ से द्वारिका नगर पुलिया तरफ जाएगा। मुखबिर की सूचना पर बताये स्थान द्वारिका नगर पुलिया के पास पहुचे की कुछ देर बार एक सफेद रंग की टाटा सुमो गाड़ी आती दिखाई जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रोक गया, कार चालक से नाम पता पूछने पर अपने नाम हरिप्रसाद अहिरवार पिता घीसीलाल उम्र 55 साल ,वर्तमान पता शिवनगर थाना छोला मंदिर भोपाल का होना बताया संदिग्ध व्यक्ति की कार की तलाशी ली गई तो कार की पीछे वाले हिस्से में खाकी रंग की 8 सीलबन्द पेटी रखी पाई गयी जिसके अंदर देशी मदिरा के पाए गए। जिनके संबंध में संदिग्ध से वैध दस्तावेज मांगे गए पर आरोपीके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। जुर्म धारा 34(2) आबकारी एक्ट के पाया जाने से आरोपी के कब्जे से अवैध देशी मदिरा प्लेन की 8 पेटी कुल 400 क्वार्टर कीमत 24,000 रुपये व टाटा सूमो कार सफेद रंग की जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP-04-T-8507 कीमती करीब 3,00,000 रुपये, कुल 3,24,000 का सामान जप्त किया गया।
आरोपी काफी समय से कर रहा था अपनी कार से शराब की तस्करी। आरोपी द्वारा अवैध शराब कहा से खरीदी जाती है व किसे बेची जाती है इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
10/02/2022 03:38 PM