Bhopal
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
सेंट्रल बैंक का जोनल मैनेजर बनकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
घटनाक्रम इस प्रकार से है फरियादी लईक शाह पुत्र हाजी नन्हू शाह 38 साल ने रिपोर्ट किया कि विनय नायक, सिन्हा, दुबे व प्रजापति नामक व्यक्तियों ने सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा जेल रोड अरेरा हिल्स भोपाल का जोनल मैनेजर बनकर डेयरी फार्म खोलने के नाम पर 50 प्रतिशत सबसिडी पर 2 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत कराकर 10 प्रतिशन मार्जिन मनी जमा कराने के नाम पर फरियादी लईक शाह तथा भरौसी लाल, मसूद, हेमंत जैन, गोपाल तथा हरपाल निवासी मुरवास जिला विदिशा से स्टाम्प शुल्क, सी.ए. रिपोर्ट व एफ.आई. कराने तथा मार्जिन मनी के नाम पर कुल 20 लाख रुपये लेकर धोखाधडी करने पर पुलिस थाना एम.पी. नगर द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 320/22 धारा 420,120बी भादवि का दिनांक 23.07.2022 को पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
प्रकरण के अनुसंधान में पुलिस थाना एम.पी. नगर द्वारा आरोपियों की तलाश की गयी। पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि एक मसाज पार्लर में रितु नाम की लड़की से छदम नाम के व्यक्ति का आना जाना रहता है । पुलिस द्वारा एक मसाज पार्लर में रितु नाम का लड़की से फोटो दिखाकर पूछताछ की गई । उक्त महिला द्वारा पहले तो आरोपी की जानकारी देने से तथा पहचानने से इन्कार कर दिया । फिर पुलिस द्वारा उसके पार्लर के अन्य व्यक्तियों से जानकारी ली गई तो आरोपी का उस महिला के पास आने जाने की जानकारी मिली, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा उस महिला से सख्ती से पूछा गया तो उसने बताया कि वह उसका पति है जो कि वर्तमान में उसके साथ नहीं रहता है । पुलिस द्वारा महिला से आरोपी का वर्तमान नम्बर प्राप्त किया गया जिसके आधार पर 30 सितंबर को आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस थाना एम.पी. नगर द्वारा आरोपी जोनल मैनेजर से लोन कराने के लिये ग्राहक बनकर सम्पर्क किया गया तथा आरोपी द्वारा सभी स्कीम को समझाया गया तथा आरोपी द्वारा पैसा लेने के लिये लाल परेड ग्राउंड के पास बुलाया । पुलिस थाना एम.पी. नगर की टीम के उपनिरीक्षक तथा सहायक उपनिरीक्षक व आरक्षक मौके पर पहुंचकर छदम नाम के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया । पुलिस द्वारा छदम नाम के जोनल मैनेजर बने दुबे से अपना सही नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम संजय सिन्हा पुत्र स्व.निर्मल चंद सिन्हा 43 साल कटारा हिल्स भोपाल का बताया । आरोपी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया । पुलिस द्वारा आरोपी से जानकारी प्राप्त हुई कि वह अपने हिस्से में आयी राशि में से एक 2 लाख रुपये कीमत की जावा मोटर सायकल क्र. MP04-VE-3778 खरीदी है। जिसे पुलिस टीम द्वारा उसके घर से जप्त किया गया। आरोपी के साथ शामिल अन्य आरोपी व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके साथी विनय नायक फोन के माध्यम से लोन लेने वाले जरूरत मंदो को फोन कर अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फसाकर 50 प्रतिशत सब्सिडी का लालच देकर लोन कराने के लिये मार्जिन मनी के नाम पर पैसा ऐंठते थे । मोबाईल फोन पर कॉल कर बताया करते थे कि सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा अरेरा हिल्स भोपाल से बोल रहे है । बैंक की स्कीम अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों मे डेयरी फार्म खोलने के लिये 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 10 प्रतिशन मार्जिन मनी जमा करने पर लोन दिया जा रहा है । ऐसा प्रलोभन देने पर फरियादी लईक शाह तथा भरौसी लाल, मसूद, हेमंत जैन, गोपाल तथा हरपाल को भोपाल बुलाया गया एवं विनय नायक , सिन्हा तथा दुबे एवं प्रजापति अपने छदम नाम बताकर एवं सेंट्रल वैंक के अधिकारी कर्मचारी बनकर तथा स्टाम्प ड्यूटी, सी.ए. रिपोर्ट तथा एफ.आई. कराने के नाम पर 20 लाख रुपये लिये गये प्रजापति व सिन्हा नामक छदम व्यक्ति मुरवास जिला विदिशा जाकर स्टाम्प वेरीफिकेशन किया गया तथा मार्जिन मनी के नाम से एव कुल 20 लाख रुपये लिये गये । रुपये लेने के बाद द्वारा अपने मोबाईल बंद कर लिये गये। लोगों को अपनी बातों पर भरोसा दिलाने के लिये संजय सिन्हा उर्फ दुबे अपने आप को सेन्ट्रल बैंक अरेरा हिल्स का जोनल मैनेजर बताता था तथा उसके अंडर में 40 मैनेजर का कार्य करना बताता था ।
10/02/2022 03:37 PM


















