Aligarh
शिक्षकों की समस्या का निदान हेतु शिक्षक संगोष्ठी का किया गया आयोजन:
अलीगढ़। कहा जाता है कि जिंदगी का पहला गुरु हमारे शिक्षक होते है। उन्ही के मार्गदर्शन के साथ हमारे भविष्य का निर्माण होता है। सरकार के द्वारा शिक्षकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं । जिससे शिक्षक अपने भविष्य के साथ साथ अपने परिवार का भी पालन पोषण करता है । आपातकालीन स्थिति में शिक्षकों को उन योजनाओं का लाभ भी दिया जाता है। लेकिन कुछ सालों से सरकार के द्वारा दिए जाने वाली योजनाओं का लाभ शिक्षकों को नहीं मिल पा रहा है।
दरअसल अलीगढ़ में क्वार्सी बाईपास एक रेजिडेंसी में शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के सभी शिक्षकों ने संगोष्ठी में भाग लिया। संगोष्ठी में डॉ आकाश अग्रवाल शिक्षक विधायक के द्वारा विधान परिषद में शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया गया। डॉ आकाश अग्रवाल के द्वारा उठाई गई समस्याओं का सभी शिक्षकों ने समर्थन किया। डॉ आकाश अग्रवाल शिक्षक विधायक ने बताया कि 2018 से 2020 यूपी बोर्ड की कॉपियां शिक्षकों के द्वारा चेक करा ली गई जिसका मानदेय सरकार के द्वारा अभी तक शिक्षकों को नहीं मिल पाया है। डॉ आकाश अग्रवाल ने बताया कि जिस तरीके से सरकारी स्कूलों में ड्रेस एवं किताबें मुफ्त में दी जाती हैं उसी तरह से समस्त गैर सरकारी स्कूलों में भी यह सुविधा होनी चाहिए । जिससे बच्चों को अधिक से अधिक लाभ पहुंच सके, शिक्षकों की बहुत सी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए विधान परिषद में उठाया गया है। इसी क्रम में आज अलीगढ़ में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिस में उपस्थित वक्ताओं ने भी अपनी बात को रखते हुए शिक्षकों की समस्या पर विचार विमर्श किया। डॉ आकाश अग्रवाल ने बताया कि हमें उम्मीद है सरकार जल्द से जल्द इन समस्याओं का निदान करेंगे। उसी बीच सम्मान करने बालो में एच आई इंटर कॉलेज प्रबंधक जमरुल हसन उर्फ नीलू नेशनल इंटर कॉलेज मोहम्मद जाहिद प्रबंधक मदरसा एम एफ आई राजिद अली प्रबंधक आर पी एस स्कूल जीवनगढ़ प्रबंधक फरहत अली ओर मनोज कुमार सिंह मेराज जुनेदी ओर जिले के अन्य लोग मौजूद रहे
10/02/2022 05:11 AM