Aligarh
अलीगढ़। अलीगढ़ में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा देने वाले मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बुलंदशहर के ग्राम विजयनगलिया निवासी अवधेश की पत्नी रेखा को प्रसव की गंभीर हालत में कई निजी अस्पतालों में नहीं लिया गया फिर अवधेश को उनके परिचित ने कहा कि ऐसी गंभीर हालत में केवल एक ही हॉस्पिटल है जो रामघाट रोड पर है उसका नाम है मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सीधे वही चले जाओ और वहां पर मौजूद डॉक्टर चितरंजन सिंह जरूर आपकी मदद करेंगे।
बुलंदशहर निवासी रेखा व नवजात के उपचार का ₹80000 डॉक्टर चितरंजन सिंह ने माफ किया:
अलीगढ़। अलीगढ़ में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा देने वाले मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बुलंदशहर के ग्राम विजयनगलिया निवासी अवधेश की पत्नी रेखा को प्रसव की गंभीर हालत में कई निजी अस्पतालों में नहीं लिया गया फिर अवधेश को उनके परिचित ने कहा कि ऐसी गंभीर हालत में केवल एक ही हॉस्पिटल है जो रामघाट रोड पर है उसका नाम है मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सीधे वही चले जाओ और वहां पर मौजूद डॉक्टर चितरंजन सिंह जरूर आपकी मदद करेंगे।
अवधेश सीधा मैक्सपोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल दिनांक 23 सितंबर 2022 को पहुंचा और वहां पर मौजूद डॉक्टर चितरंजन सिंह को अपनी पत्नी रेखा को दिखाया और उसकी पीड़ा बताइ, डॉक्टर चितरंजन सिंह ने रेखा की गंभीर हालत देखकर तुरंत उपचार के लिए भर्ती कर लिया और 24 सितंबर 2022 को ऑपरेशन से रेखा को लड़की हुई, रेखा को आईसीयू में बेहतर उपचार के लिए रखा गया और नवजात बच्ची जोकि कमजोर थी एवं सांस लेने में दिक्कत आ रही थी उसको तुरंत वेंटिलेटर पर लिया गया और दोनों को 5 दिन तक आईसीयू एवं वेंटिलेटर पर रखा गया।
अवधेश ने बताया कि यह रेखा का चौथा बच्चा है इससे पहले भी ऑपरेशन से ही बच्चे हुए इस बार रेखा की हालत बेहद गंभीर थी और उसके पास इलाज के लिए बिल्कुल भी पैसे नहीं थे जिसके कारण वह कई अस्पतालों में पहुंचा परंतु उसकी पत्नी रेखा को वहां नहीं लिया गया और ऐसी अवस्था में मैक्सफोर्ट अस्पताल एक आखिरी उम्मीद के साथ अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर चितरंजन सिंह से निवेदन किया और अपनी पीड़ा बताई उन्होंने रेखा और बच्ची के उपचार में आय लगभग ₹80000 के खर्चे को पूर्ण रूप से माफ कर दिया है और वह बहुत ही दयालु डॉक्टर हैं वह हमारे लिए भगवान समान हैं हम डॉक्टर चितरंजन सिंह का हाथ जोड़कर धन्यवाद देते हैं और हमेशा डॉक्टर चितरंजन सिंह के लिए एवं उनके अस्पताल के लिए दुआ प्रार्थना करते रहेंगे एक जैसा दयालु ऐसे संसार में बेहद कम ही लोग होते हैं जो मानव उपकार करते हैं।
अवधेश की मां ने बताया कि उनकी बहू रेखा की हालत बेहद गंभीर थी उसको इलाज के लिए कई जगह पहुंचे परंतु नहीं लिया गया फिर किसी परिचित ने मैक्सफोर्ट अस्पताल भेजा और यहां डॉक्टर चितरंजन सिंह ने निशुल्क रेखा व उसकी बच्ची का इलाज एवं दवाइयां वाज आंखें भी निशुल्क दी गई इस उपकार के लिए हम डॉक्टर चितरंजन सिंह एवं उनके अस्पताल मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए हमेशा प्रार्थना दुआ करते रहेंगे के डॉक्टर साहब ऐसे ही मानव उपकार भी करते रहें जिसके लिए वह जाने जाते हैं।
डॉक्टर चितरंजन सिंह ने बताया कि 23 सितंबर 2022 को बुलंदशहर के रहने वाले अवधेश की पत्नी रेखा गंभीर अवस्था में प्रसव की पीड़ा में अस्पताल पहुंची थी उसकी हालत देखकर तुरंत भर्ती किया गया और उपचार दिया गया 24 सितंबर 2022 को ऑपरेशन किया गया जिसमें उसको एक लड़की पैदा हुई रेखा एवं नवजात की हालत गंभीर थी उन्हें आईसीयू वेंटीलेटर पर लगभग 4 दिन रखा गया पांचवें दिन ऊपर वाले की कृपा से डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ कर लिया और आईसीयू व वेंटीलेटर से हटा दिया गया आज उनको डिस्चार्ज किया जा रहा है इनके इलाज के के लिए इनके पास रुपया नहीं था उन्होंने अपनी गरीबी के बारे में बताया हमने इनका पूरा बिल जो कि लगभग ₹80000 का बन रहा था उसको माफ कर दिया जिसमें आईसीयू का चार्ज, वेंटिलेटर का चार्ज दवाइयों का चार्ज जांचों का चार्ज सभी माफ कर दिया और इन्हे स्वस्थ करके आज डिस्चार्ज करके इन्हें इनके घर भेजा जा रहा है भविष्य में टीके एवं दवाइयां भी इनको निशुल्क दे दी जाएंगी।
डॉक्टर चितरंजन सिंह ने बताया कि लगातार गरीब निर्धन लोगों को भी स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क दे दी जाती हैं ताकि वह आपातकालीन स्थिति से बच सकें और उसके ऊपर आए स्वास्थ्य संकट को हम किसी भी तरह दूर करने का प्रयास करते हैं और इसी वजह से किसी भी मरीज हो चाहे उसके पास पैसे हो या ना हो वापस नहीं भेजते सबसे पहले इलाज देते हैं। इसी वजह से हमारा अस्पताल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जाना जाता है।
10/01/2022 06:40 AM


















