Aligarh
बाईपास रोड स्थित के०आई हॉस्पिटल ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर: 250 मरीजों का फ्री इलाज किया ।
अलीगढ़। सिविल लाइन क्षेत्र के रहीम मंजिल 25 फुटा रोड गली नंबर 2 मौलाना आजाद नगर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने का कार्य आज के आई हॉस्पिटल क्वार्सी बाईपास रोड द्वारा किया गया, जिसमें अस्पताल के संचालक डॉक्टर अब्दुल्ला व डॉक्टर बुशरा ने शिविर में आए क्षेत्रीय लोगों को देखा और उपचार देते हुए दवाइयां भी वितरण की इसके साथ ही खून की जांचें भी निशुल्क की गई।
इस अवसर पर डॉ अब्दुल्ला ने बताया कि ऐसे क्षेत्र में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के इलाज व उपचार देने का कार्य किया जाता रहेगा समाज सेवा एक लंबे समय से करते आ रहे हैं इस शिविर में जरूरतमंद लोगों मुख्य तौर पर महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया उनका उपचार किया गया व दवाइयां भी वितरण की गई।
कैंप में शामिल
१. Dr अब्दुल्लाह अहमद
MBBS ,DA,ACLS (P)
वरिष्ट आई सी यू विशेषज्ञ एवं पेन फिजिशियन
२. Dr बुशरा अहमद
एमबीबीएस ,D .G .O
स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन ।
३. Dr. स्वादेश खत्री
जनरल फिजिशियन
४. मिथुन कुमार
R M O
५. शरीक खान
स्टाफ
६. धर्मेंद्र प्रजापति
फार्मासिस्ट
७.सना खान
नर्स
८.शन्नो कुमारी
९. सचिन
LAB TECHNICIAN
१०. अरमान अली खान
स्टाफ
११. देवानंद चौधरी
मुंशी/PRO
१२. पार्षद एवं वरिष्ठ सम्मानित जन ।
09/30/2022 07:26 PM