Aligarh
अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज 6 भेजें जेल: 59 जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती देर रात डिस्चार्ज।
अलीगढ़। EXPOSED NEWS: अलीगढ़ के लोधा (Lodha) थाना क्षेत्र स्थित अल दुआ मीट फैक्ट्री (Al Dua Meat Factory) में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पैकेजिंग डिपार्टमेंट में अमोनिया गैस के रिसाव के चलते काम करने वाली महिला कर्मचारियां बेहोश हो गई. बेहोश कर्मचारियों की संख्या लगभग 50 बताई जा रही है. तत्काल उनको बस में भरकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उनका उपचार शुरू कर दिया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम और एसएसपी सहित तमाम प्रशासनिक अमला पहुंच गया है. डीएम ने तत्काल चिकित्सकों को उपचार करने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने मीडिया को जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि एक अल दुआ मीट फैक्ट्री है. इसमें पैकेजिंग का काम होता है, वहां पर औरतें स्पेशल पैकेजिंग के काम में लगी थी. तो अमोनिया गैस में लीकेज की वहां पर सूचना मिली है।
डीएम बोले पैनिक होने की जरूरत नहीं
डीएम ने कहा कि जिसके कारण कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. अभी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम से बात की है. डॉक्टरों का कहना हैं कि सभी की हालत स्थिर है और खतरे की कोई बात नहीं है. पैनिक होने की जरूरत नहीं है. जितने लोग थे, उनको यहां पर लाया जा चुका है।
सुबह ही घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे अस्पताल मोहम्मद फुरकान
घटना की सूचना प्राप्त होते ही अलीगढ़ महापौर मोहम्मद फुरकान तुरंत मरीजों का हालचाल जानने के लिए यह एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना उन्होंने डॉक्टरों के कार्यों को देखा और डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीजों दी जा रही सेवा की भी प्रशंसा की और मरीजों के स्वस्थ ठीक होने की दुआ की के जल्द ही सभी मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर जा सके, साथ ही उन्होंने जोहराबाग की महिला की हुई मौत की निंदा की एवं दुख जताया।
देर रात मेडिकल के डॉक्टरों ने 59 मरीजों में से 58 मरीजों को स्वस्थ करके उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया केवल एक लड़की मुस्कान पुत्री मुन्ना का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इस घटनाक्रम में थाना रोरावर में संचालक सहित 7 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमें 6 लोगों को अलीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है प्रमुख संचालक हाजी जहीर को पुलिस तलाशने में जुटी हुई है।
09/30/2022 06:36 AM