Aligarh
अलीगढ़ में भाजपा विधायक की गाड़ी रोकने पर शोरुम में दिखाई दबंगई, भाजपा विधायक पर लगा मारपीट का आरोप, वीडियो कराया डिलीट:
अलीगढ़ में भाजपा विधायक की गाड़ी रोकने पर दबंगई दिखाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिन्दा के शोरुम के अंदर गाड़ी आने से गार्ड ने रोक दी . उसके बाद भाजपा के इग्लास विधायक राजकुमार सहयोगी ने शालीनता की सारी सीमाएं तोड़ दी. शोरुम के अंदर मार पीट करने का आरोप लगे है. महिन्द्र गाड़ी के शोरुम में जबरदस्त हंगामा हो गया. विधायक के साथ आये पुलिस सिक्योरिटी ने भी शोरुम में कस्टमर के साथ मारपीट कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर ले आई है।
दरअसल महिन्द्रा गाड़ी शोरूम पर भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी की स्विफ्ट गाड़ी को गार्ड ने अंदर आने से रोक दिया. जिस पर विधायक का पारा चढ़ गया और शोरूम के अंदर आकर कस्टमर के सामने ही गाली गलौज करने लगे. वही, एक कस्टमर के वीडियो बनाने पर उसकी पिटाई कर दी. भाजपा विधायक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाड़ी शोरूम में हंगामा खड़ा कर दिया. भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी ने कहा कि मेरी गाड़ी अंदर आने से कैसे रोक दी।
वही, शोरुम में संभल के कस्टमर महिंद्रा की थार गाड़ी खरीदने की बात कर रहे थे. विधायक और उनकी पुलिस सिक्योरिटी ने कस्टमर के साथ भी मारपीट कर दी. गाड़ी शोरूम के कर्मी ने बताया कि विधायक जनता के सेवक होते हैं लेकिन यहां विधायक का रोद्र रूप देखने को मिला. भाजपा विधायक को मिली पुलिस सुरक्षा का भी दुरुपयोग किया गया. विधायक की पुलिस सिक्योरिटी ने कस्टमर ने शोरुम के कस्टमर के साथ मारपीट की. मापपीट और हंगामे के बाद पीड़ित पक्ष ने कहा कि ये भाजपा के विधायक नहीं है. भाजपा के गुंडे हैं।
बताया रहा है कि भाजपा विधायक तमतमाते हुए शोरुम में आये और शोरूम के मालिकों को गाली दे रहे थे. वहीं, कस्टमर द्वारा वीडियो बनाने पर उनके साथ मारपीट कर दी. उनके साथ आी पुलिस सिक्योरिटी ने भी मारपीट की .हालांकि शोरूम के स्टाफ ने विधायक से ऐसी हरकत की उम्मीद नहीं की थी।
महिन्द्रा शोरूम के डायरेक्टर अमन राठी ने बताया कि भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी ने अपने समर्थकों को बुला लिया है और कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है. वही मौके पर पहुंची पुलिस भाजपा विधायक और दूसरे पक्ष को थाने ले गई है . और दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनाने की बात हो रही है. इग्लास से भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी पहले भी विवादों में रह चुके है. तब इन्होंने थाने के अंदर पुलिसकर्मियों से मारपीट की थी ।
09/29/2022 06:43 PM