Bhopal
राशन माफिया की अवैध दुकान पर चला बुलडोजर एन्टी माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
प्रदेश में चलाये जा रहे एन्टी माफिया अभियान के तहत कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर एसडीएम लोकेन्द्र सरल द्वारा राजस्व, पुलिस एवं नगपालिका की टीम के साथ पीडीएस के राशन की कालाबाजारी में संलिप्त राशन माफिया के पुल दरवाजा रोड स्थित अवैध रूप से बनी दुकान को बुलडोजर चलाकर जमीदोज करने की कार्यवाही की गई।
कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर राशन माफिया की पुल दरवाजा क्षेत्र में अवैध रूप से बनी दुकान को बुलडोजर चलाकर तोडने की कार्यवाही करते हुए नाले को अतिक्रमण मुक्त कराया। उल्लेखनीय है कि गत दिवस माफिया के विरूद्ध देहात थाना श्योपुर में पीडीएस का एक ट्रक चावल बेचने के लिए जयपुर ले जाते हुए पकडे जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर फूड इस्पेक्टर लवली गोयल द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके अलावा चोर बाजारी एवं काला बाजारी अधिनियम के तहत भी प्रकरण दर्ज किया गया है।
09/29/2022 03:13 PM