Bhopal
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कोलार पुलिस ने दिन दहाडे सूने मकान मे चोरी करने वाले शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया 3 वारदातों में लिप्त था:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
दिनांक 20 सितंबर को फरियादिया निवासी गौरव नगर कोलार रोड भोपाल ने थाना में रिपोर्ट की, कि 20 सितंबर के शाम 5 बजे की बात है उसके पति कालोनी के मदिंर मे गये थे वह भी अपनी बेटी के साथ शाम 5.15 के लगभग घर के मेन गेट की चटकनी लगाकर मंदिर आई थी। करीब शाम के 6 बजे फ्लेट मे वापस आयी तो देखा की अलमारी के लॉकर मे रखा सामान अस्त व्यस्त था लॉकर चैक करने पर देखा कि लाकर में रखे एक सोने का हार,तीन चैन, छःअंगुठी, 5 चांदी के सिक्के व एक सोने का मंगलसूत्र एक नाक की लोंग व 60,000 हजार रुपये नकद कोई चुरा ले गया है । महिला की रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 755/22 धारा 454,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पालन मे थाना प्रभारी कोलार रोड द्वारा उपनिरिक्षक के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा घटना के बाद घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज के आधार पर मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी एन 3016 से आये संदिग्ध व्यक्ति को घटना में लिप्त पाया गया । मोटरसाइकिल के मालिक का पता करने पर ग्राम अनोरा थाना ललितपुर उप्र. का पता प्राप्त हुआ। पुलिस टीम द्वारा तत्काल ग्राम अनोरा थाना ललितपुर उप्र. पहुंचकर मोटरसाइकिल की तलाश की गई तो पता चला कि मोटरसाइकिल ज्योति साहू को दहेज मे दी गई है तथा मोटरसाइकिल उसके पति बृजेन्द्र साहू के पास है जो मंडीदीप जिला रायसेन मे रहता है। जो आरोपी का नाम पता मालूम होने पर आरोपी बृजेन्द्र साहू को 27 सितंबर को बेतवा कालोनी मंडीदीप जिला रायसेन से 11 मील बायपास भोपाल से पकडा गया । जिससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया तथा मंडीदीप के मकान मे चोरी किया गया सामान आरोपी के मकान से लगभग 518000 का सामान बरामद किया गया । आरोपी से अन्य मामलो की पूछताछ करने पर थाना कोलार रोड भोपाल के अप.क्रमांक 759/22 धारा454,380 भादवि मे कावेरी कालोनी कोलार रोड से 8500 रू नगदी चोरी करने एवं अप.क्रमांक 761/22 धारा 457,380 भादवि मे शिव जानकी वाटिका कोलार रोड भोपाल से एक सोने की चेन व नगदी रूपये चोरी करने की घटना स्वीकार किया ।
आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि वह भोपाल की जी 4 एफ सिक्योरिटी कंपनी मे मंडीदीप मे गार्ड की नौकरी करता है, घटना के बाद सोशल मीडिया मे घटना के संबंध मे सीसीटीव्ही फुटेज वायरल होने से सतर्क हो गया और अपना मोबाईल फोन बंद कर अपने गांव अनोरा जिला ललितपुर उप्र. चला गया था लेकिन पुलिस टीम के उसके गांव आने की खबर मिलने के बाद वह वापस मंडीदीप के लिये भाग रहा था जिसे पुलिस द्वारा भोपाल से पकडा गया ।
09/29/2022 03:10 PM


















